iQOO Z7 Pro Launch in India: iQOO को एक ऐसे स्मार्टफोन ब्रैंड के तौर पर जाना जाता है जिसके डिवाइस किफायती दाम में पावरफुल फीचर्स के साथ आते हैं। आईक्यू की पेरेंट कंपनी Vivo है। अब आईक्यू भारत में अपनी Z-Series के तहत नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। iQOO Z7 Pro की लॉन्च डेट का खुलासा कंपनी ने कर दिया है। आईक्यू ज़ेड7 प्रो स्मार्टफोन में 256GB स्टोरेज, 64MP कैमरे के साथ लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च से पहले जानिए आईक्यू के इस हैंडसेट की रिलीज डेट, कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स से जुड़ी हर डिटेल…

iQOO Z7 Pro लॉन्च डेट

आईक्यू ज़ेड7 प्रो स्मार्टफोन 31 अगस्त को भारत में लॉन्च होगा। इस डिवाइस के साथ देश में कंपनी की Z-Series को एक नया प्रोडक्ट मिल जाएगा। बता दें कि इससे पहले इस सीरीज में iQOO Z7 5G और iQOO Z7s 5G स्मार्टफोन लॉन्च हो चुके हैं। इससे पहले आईक्यू ने जुलाई 2023 में 30000 रुपये से ज्यादा दाम वाले iQOO Neo 7 Pro से पर्दा उठाया था।

iQOO Z7 Pro: संभावित कीमत

आईक्यू ज़ेड7 प्रो की कीमत भारत में करीब 25,000 रुपये के आसपास शुरू होगी। कंपनी के मुताबिक, फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट ऐमजॉन इंडिया पर उपलब्ध कराया जाएगा। iQOO द्वारा जारी किए गए टीजर से पता चलता है कि हैंडसेट फास्ट परफॉर्मेंस और स्लिम डिजाइन के साथ लॉन्च होगा। उम्मीद है कि अर्ली सेल के तहत लीडिंग बैंक कार्ड के साथ कैशबैक और इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर किया जाएगा। डिवाइस को 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जाएगा।

iQOO Z7 Pro फीचर्स

ऐमजॉन इंडिया की वेबसाइट पर बनी माइक्रोसाइट से आईक्यू ज़ेड7 प्रो Smartphone के कुछ स्पेसइफिकेशन्स का खुलासा हुआ है। आईक्यू के इस फोन में 3D कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगी। स्क्रीन को 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। स्क्रीन 1300 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आएगी। फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 चिपसेट मिलेगा। हैंडसेट ने बेंचमार्किंग वेबसाइटAntutu पर 728,911 स्कोर किया। आईक्यू के इस फोन को Extended RAM फीचर के साथ लॉन्च किया जाएगा।

iQOO Z7 Pro की मोटाई 7.36mm और वजन 175 ग्राम है। आईक्यू के इस फोन में OIS सपोर्ट के साथ 64 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। हैंडसेट में Aura लाइट फ्लैश मौजूद है। स्मार्टफोन को ब्लू लागून और ग्रेफाइट मैट कलर में उपलब्ध कराया जाएगा।