iQOO Z7 5G स्मार्टफोन को भारत में मार्च 2023 में लॉन्च किया गया था। अब बाजार में वनप्लस के लेटेस्ट स्मार्टफोन OnePlus Nord CE 3 Lite 5G ने भारत में एंट्री कर ली है। iQOO Z7 5G की कीमत भारत में 18,999 रुपये जबकि नॉर्ड सीई 3 लाइट 5जी की कीमत 19,999 रुपये से शुरू होती है। हम आपको बता रहे हैं कि iQOO और OnePlus के ये स्मार्टफोन एक-दूसरे से कितने अलग हैं। जानें दोनों फोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स में क्या है फर्क…

iQOO Z7 5G vs OnePlus Nord CE 3 Lite 5G Display

डिस्प्ले की बात करें तो आईक्यू ज़ेड7 5जी स्मार्टफोन में 6.38 इंच AMOLED पैनल दिया गया है जो फुलएचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है और यह 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद है।

वहीं वनप्लस नॉर्ड सीई 3 लाइट में 6.72 इंच एलसीडी फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है जो 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। वनप्लस के फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर फोन में किनारे पर दिया गया है।

आईक्यू ज़ेड7 5जी और वनप्लस नॉर्ड सीई 3 लाइट को बनाने में पॉलीकार्बोनेट रियर पैनल का इस्तेमाल किया गया है। iQOO के फोन में स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Schott Xensation UP जबकि नॉर्ड सीई 3 लाइट में Gorilla Glass मिलता है। ज़ेड7 5जी में IP54 रेटिंग मिलती है जबकि नॉर्ड सीई 3 लाइट किसी आईपी रेटिंग के साथ नहीं आता। Z7 की मोटाई 7.8mm और वज़न 173 ग्राम है। वनप्लस नॉर्ड सीई 3 लाइट 5जी का डाइमेंशन 165.5 x 76 x 8.3 mm और वज़न 195 ग्राम है।

iQOO Z7 5G vs OnePlus Nord CE 3 Lite 5G Processor, Ram, Storage

आईक्यू के फोन को बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस ऑफर करने के इरादे से बनाया गया है। इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 920 चिपसेट दिया गया है जिससे बेहतर गेमिंग और मल्टी-टास्किंग एक्सपीरियंस मिलने का दावा है। वहीं वनप्लस नॉर्ड सीई 3 लाइट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर है। दोनों फोन में 6 व 8 जीबी रैम विकल्प मिलते हैं। स्टोरेज के आईक्यू के फोन में 128 जीबी तक जबकि वनप्लस के फोन में 256 जीबी तक स्टोरेज ऑप्शन दिए गए हैं।

iQOO Z7 5G vs OnePlus Nord CE 3 Lite 5G Battery

नॉर्ड सीई 3 लाइट में 67W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है जबकि iQOO Z7 में 44W फास्ट चार्जिंग के साथ 4500mAh की बैटरी मिलती है। आईक्यू का फोन ऐंड्रॉयड 13 OS बेस्ड Funtouch OS जबकि वनप्लस का फोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड OxygenOS के साथ आता है। दोनों डिवाइस में दो साल के लिए ऐंड्रॉयड OS अपग्रेड और तीन साल के लिए सिक्यॉरिटी अपडेट मिलने का वादा किया गया है।

iQOO Z7 5G vs OnePlus Nord CE 3 Lite 5G Camera

आईक्यू ज़डे7 5जी और वनप्लस नॉर्ड सीई 3 लाइट 5जी स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। ज़ेड7 में रियर पर 64 मेगापिक्सल सैमसंग GW3 सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर वाला ड्यूल कैमरा सेटअप है। वहीं वनप्लस नॉर्ड सीई 3 लाइट में 108 मेगापिक्सल Samsung HM6 प्राइमरी सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल के दो सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। कैमरे की बात करें तो ज़ेड7 में OIS और 30fps 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है। जबकि नॉर्ड सीई 3 लाइट में ये फीचर्स उपलब्ध नहीं हैं।

iQOO Z7 5G vs OnePlus Nord CE 3 Lite 5G Price

iQOO Z7 5G स्मार्टफोन पहले से भारत में खरीदने के लिए उपलब्ध है जबकि OnePlus Nord CE 3 Lite की बिक्री 11 अप्रैल से शुरू होगी। आईक्यू के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 18,999 रुपये जबकि वनप्लस नॉर्ड सीई 3 लाइट 5जी को 19,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं आईक्यू ज़ेड7 के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 18,999 रुपये है। नॉर्ड सीई 3 लाइट स्मार्टफोन को 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट में 21,999 रुपये में खरीदने का मौका है। दोनों फोन को ऐमजॉन इंडिया से खरीदा जा सकता है।