iQOO ने हाल ही में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन iQOO Z7 5G की कीमत का खुलासा किया था। भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में आईक्यू ज़ेड 7 5जी को 20,000 रुपये से कम वाली कैटिगिरी में लॉन्च किया गया है। बता दें कि भारत में लॉन्च हुआ Z7 5G स्मार्टफोन चीन में लॉन्च हुए iQOO Z7 से अलग है। चीनी वेरियं को स्नैपड्रैगन 782G जबकि इंडियन वेरिंट को डाइमेंसिटी 920 चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया है। नए आईक्यू स्मार्टफोन की बिक्री देश में 21 मार्च 2023 को दोपहर 1 बजे से शुरू होगी। फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट ऐमजॉन से छूट के साथ लिया जा सकेगा। आपको बताते हैं लेटेस्ट iQOO Z7 5G स्मार्टफोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…

iQOO Z7 5G price in India

आईक्यू ज़ेड7 5जी के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 18,999 रुपये है। जबकि 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 19,999 रुपये में खरीदा जा सकता ह। इस स्मार्टफोन को पैसिफिक नाइट और नॉर्वे ब्लू कलर वेरियंट में आता है।

HDFC और SBI बैंक यूजर्स डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और EMI के जरिए ट्रांजैक्शन करने पर 1,500 रुपये की छूट मिल जाएगी। यानी iQOO Z7 के दोनों वेरियंट को क्रमशः 17,499 रुपये और 18,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। ऐमजॉन के अलावा ज़ेड7 5जी को आईक्यू इंडिया के ऑनलाइन स्टोर से लिया जा सकता है।

iQOO Z7 5G specifications

आईक्यू ज़ेड 7 5जी स्मार्टफोन में 6.38 इंच AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो फुलएचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। इस डिवाइस में 6 जीबी रैम व 8 जीबी रैम ऑप्शन के साथ 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए 4500mAh की बैटरी दी गई है जो 44W रैपिड चार्जिंग सपोर्ट करती है।

iQOO Z7 5G स्मार्टफोन में ऐंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है जो FunTouch OS 13 के साथ आता है। फोन में सिक्यॉरिटी के लिए अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है। आईक्यू का यह हैंडसेट ऑप्टिकल इमेज़ स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) सपोर्ट वाले 64 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट सेंसर के साथ आता है। फोन में स्टैंडर्ड कनेक्टिविटी फीचर्स जैसे ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस आदि दिए गए हैं।