iQOO Z6 Lite 5G स्मार्टफोन की बिक्री भारत में 14 सितंबर, 2022 से शुरू होगी। आईक्यू ज़ेड6 लाइट 5जी हैंडसेट को इसी हफ्ते भारत में लॉन्च किया गया है। आईक्यू का यह पहला स्मार्टफोन है जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 Gen 1 चिपसेट के साथ आता है। हैंडसेट 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली एलसीडी स्क्रीन के साथ आता है। स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल ड्यूल रियर कैमरे और बड़ी बैटरी दी गई है। कंपनी का यह 5G हैंडसेट 15000 रुपये से कम में आता है। आपको बताते हैं हैंडसेट की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…

iQOO Z6 Lite 5G price, offers

ज़ेड6 लाइट स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 13,999 रुपये और 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 15,499 रुपये है। हैंडसेट को SBI बैंक क्रेडिट या क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजैक्शन के जरिए लेने पर 2,500 रुपये की छूट मिलेगी।

आईक्यू ज़ेड6 लाइट 5जी स्मार्टफोन की बिक्री ऐमजॉन इंडिया पर दोपहर 12.15 बजे शुरू होगी। फोन स्टेलर ग्रीन और मिस्टिक नाइट कलर में लिया जा सकता है। हैंडसेट को iQOO इंडिया के ऑनलाइन स्टोर पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। यानी 2,500 रुपये की छूट के बाद 4 जीबी रैम वेरियंट 11,499 रुपये और 6 जीबी रैम वेरियंट की कीमत 12,999 रुपये रह जाती है। यह ऑफर सिर्फ 15 सितंबर तक ही वैलिड है। बता दें कि कंपनी ने फोन के साथ बॉक्स में चार्जर नहीं दिया है। लेकिन फोन के साथ चार्जर लेने पर 399 रुपये में मिल जाएगा।

iQOO Z6 Lite 5G specifications

iQOO Z6 Lite 5G में 6.58 इंच आईपीएस एलसीडी फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और टच सैंपलिंग रेट 240 हर्ट्ज़ है। हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर वाला ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन ऐंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड FunTouch OS UI के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया है।

आईक्यू ज़ेड6 लाइट 5जी में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में 6 जीबी तक रैम व 128 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो यूएसबी टाइप-सी के जरिए 18W चार्जिंग सपोर्ट करती है।