iQOO Z11 Turbo Launched: आईक्यू ने अपनी Z-Series का लेटेस्ट स्मार्टफोन चीन में लॉन्च कर दिया है। iQOO Z11 Turbo कंपनी का लेटेस्ट हैंडसेट है। आईक्यू ज़ेड11 टर्बो को 200MP प्राइमरी रियर कैमरा, 7600mAh बैटरी, 100W फास्ट चार्जिंग और 1TB तक के स्टोरेज जैसे फीचर्स के साथ उपलब्ध कराया गया है। जानें इस नए iQOO स्मार्टफोन में क्या-कुछ है खास? कीमत और स्पेसिफिकेशन्स से जुड़ी हर डिटेल्स…

iQOO Z11 Turbo specifications

आईक्यू ज़ेड11 टर्बो में 6.59 इंच (2750×1260 पिक्सल) 1.5K AMOLED 19.64:9 डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 300 हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट, 5000 निट्स तक पीक ब्राइटनेस, HDR10+ सपोर्ट करती है। डिस्प्ले Schott Shield ग्लास प्रोटेक्शन ऑफर करती है। फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 Gen 5 3nm मोबाइल प्लेटफॉर्म और Adreno 840 GPU है।

Surya Grahan 2026: 3 बजकर 26 मिनट पर शुरू होगा सूर्य ग्रहण, जानें क्या भारत में दिखेगा साल का पहला Solar Eclipse

आईक्यू के इस फोन में 12GB/16GB रैम के साथ 256GB/512GB/1TB इनबिल्ट स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है। स्मार्टफोन डुअल सिम सपोर्ट करता है। हैंडसेट में ऐंड्रॉयड 16 बेस्ड Origin OS 6 दिया गया है।

iQOO Z11 Turbo में अपर्चर एफ/1.88 के साथ 200MP प्राइमरी रियर कैमरा और अपर्चर एफ/2.2 के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप है। कैमरा 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है। हैंडसेट में इन-डिस्प्ले 3D Ultrasonic फिंगरप्रिंट सेंसर, इन्फ्रारेड सेंसर मौजूद है।

ओपनएआई ने लॉन्च किया ChatGPT Translation फीचर, जानें Google Translate से है कितना अलग

डिवाइस का डाइमेंशन 157.61×74.42×8.1mm और वज़न करीब 202 ग्राम है। फोन डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंट है व IP68 + IP69 रेटिंग के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में 5G, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 बीई, ब्लूटूथ 6.0, यूएसबी टाइप-सी 2.0, NFC जैसे फीचर्स हैं। स्मार्टफोन मे 7600mAh बड़ी बैटरी है जो 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

iQOO Z11 Turbo Price

आईक्यू ज़ेड11 टर्बो स्मार्टफोन की बिक्री गुरुवार (15 जनवरी 2026)से चीन में शुरू हो गई है। डिवाइस के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2,699 युआन (करीब 34,960 रुपये) है। जबकि 16 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 2,999 युआन (करीब 38,840 रुपये), 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 3,199 युआन (करीब 42,735 रुपये) में लॉन्च किया गया है। वहीं 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज मॉडल का दाम 3,499 युआन (करीब 45,315 रुपये) और 16 जीबी रैम व 1 टीबी स्टोरेज मॉडल का दाम 3,999 युआन (कीब 51,790 रुपये) है।