भारत में मिड-रेंज सेगमेंट में लगातार नए स्मार्टफोन्स लॉन्च किए जा रहे हैं। iQOO Z10R स्मार्टफोन ने हाल ही में भारत में एंट्री की है और इस फोन को बाजार में पहले से मौजूद CMF Phone 2 Pro से टक्कर मिलेगी। बता दें कि ये दोनों स्मार्टफोन्स 20000 रुपये से कम वाली कैटेगिरी में आते हैं। बता दें कि आज यानी 29 जुलाई से नया iQOO Z10R स्मार्टफोन ऐमजॉन और आईक्यू की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है। अगर आप नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो आपको बताते हैं कि CMF Phone 2 Pro और iQOO Z10R स्मार्टफोन में कौन है बेस्ट?
iQOO Z10R vs CMF Phone 2 Pro Performance
आईक्यू ज़ेड10आर स्मार्टफोन मे मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 4nm चिपसेट दिया गया है। वहीं CMF Phone 2 Pro में डाइमेंसिटी 7300 Pro चिपसेट है जो 4nm प्रोसेस पर बेस्ड है। दोनों हैंडसेट ऑक्टा-कोर चिपसेट और एक GPU है। यानी दोनों ही फोन में परफॉर्मेंस लगभग एक जैसी मिलेगी।
क्या सच में 2 अगस्त को सूरज छिप जाएगा? जानिए वो सूर्य ग्रहण जो 100 सालों में नहीं लगेगा दोबारा!
आपको बता दें कि दोनों फोन्स में 8GB रैम बेस वेरियंट में मिलती है। आईक्यू के फोन में 12GB रैम ऑप्शन भी है।
iQOO Z10R vs CMF Phone 2 Pro Battery Life
आईक्यू के इस स्मार्टफोन में 5700mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 44W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। iQOO के मुताबिक, फोन 33 मिनट में 50 फीसदी तक चार्ज हो जाता है और 26 घंटे तक YouTube प्लेटाइम और 9 घंटे तक का गेमिंग टाइम ऑफर करता है।
वहीं CMF Phone 2 Pro में 5000mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 33W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है।
iQOO Z10R vs CMF Phone 2 Pro Display, design
आईक्यू ज़ेड10R में 6.77 इंच फुलएचडी+ AMOLED पैनल दिया गया है जो 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 1800 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। क्वाड-कर्व्ड डिजाइन के साथ आने वाले इस फोन की मोटाई 7.3mm है। 183.5 ग्राम वजन वाला यह फोन हाथ में काफी हल्का महसूस होता है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए SCHOTT Xensation ग्लास दिया गया है।
iQOO Z10R vs CMF Phone 2 Pro Camera
कैमरे की बात करें तो CMF Phone 2 Pro स्पेसिफिकेशन्स के लिहाज से ज्यादा दमदार लगता है। इसमें ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।
CMF Phone 2 Pro में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 50 मेगापिक्सल 2x टेलिफोटो और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस दिए गए हैं।
वहीं आईक्यू जेड10R में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50MP Sony IMX882 प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर भी हैं।
वीडियो परफॉर्मेंस की बात करें तो दोनों फोन्स 30fps पर 4K और 60fps पर 1080 पिकस्ल रिकॉर्डिंग सपोर्ट करते हैं लेकिन CMF ने स्मार्टफओन में 120fps रिकॉर्डिंग का भी विकल्प दिया है। Z10R में 32MP फ्रंट कैमरा है जो 4K रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है। वहीं CMF के फोन में 16MP सेल्फी कैमरा दिया गया है जो 1080पिक्सल वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है।
iQOO Z10R vs CMF Phone 2 Pro Software, user interface
सीएमएफ फोन 2 प्रो ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड Nothing OS 3.2 के साथ आता है। बता दें कि हाई-ऐंड Nothing Phone 3 में भी यही क्लीन इंटरफेस दिया गया है। जो यूजर्स मिनिमल ब्लोट और क्लीन ऐंड्रॉयड एक्सपीरियंस चाहते हैं, उन्हें यह इंटरफेस अपीलिंग लग सकता है।
iQOO Z10R स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 15 के साथ आता है लेकिन इसमें Foutouch OS 15 स्किन दी गई है। बता दें कि Funtouch के पिछले वर्जन की आलोचना हुई थी लेकिन Version 15 में कुछ सुधार किए गए हैं। आईक्यू ने स्मार्टफोन में 2 ऐंड्रॉयड और 3 साल तक सिक्यॉरिटी अपडेट मिलने का वादा किया है।
Z10R स्मार्टफोन में कई सारे AI features जैसे AI Erase 2.0, AI Note Assist, Photo Enhance, Screen Translation और Circle to Search मिलते हैं।
iQOO Z10R vs CMF Phone 2 Pro Connectivity Features
आईक्यू ज़ेड10R और CMF Phone 2 Pro में लगभग सारे बड़े कनेक्टिविटी ऑप्शन जैसे 5G सपोर्ट, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए गए हैं।
iQOO Z10R vs CMF Phone 2 Pro Price
CMF Phone 2 Pro के 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 18,999 रुपये है जो 20,999 रुपये तक जाती है। वहीं iQOO Z10R के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 19,499 रुपये, 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 21,499 रुपये और 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 23,499 रुपये है।
हालांकि, लॉन्च ऑफर के तहत इस Z10R को 17,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। HDFC और Axis Bank कार्ड के जरिए फोन लेने पर 2000 रुपये तक सस्ता मिल जाएगा। फोन पर 6 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI भी उपलब्ध है।
iQOO Z10R vs CMF Phone 2 availability
आईक्यू ज़ेड10R स्मार्टफोन एक्वामरीन और मूनस्टोन फिनिश में आता है। फोन की बिक्री आज यानी 29 जुलाई से शुरू हो गई है। डिवाइस को ऐमजॉन इंडिया और ऑफिशियल iQOO ई-स्टोर पर बेचा जा रहा है। वहीं CMF Phone 2 Pro पहले ही रिटेल और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।