iQOO Z10R 5G launched: आईक्यू ने भारत में गुरुवार (24 जुलाई 2025) को अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया। iQOO Z10R कंपनी का नया फोन है और इसमें 12GB तक रैम, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 चिपसेट और डस्ट व वाटरप्रूफ रेजिस्टेंट (IP68+IP69 रेटिंग)जैसे फीचर्स मिलते हैं। आईक्यू के इस हैंडसेट में 5700mAh बड़ी बैटरी, 32MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। जानें नए आईक्यू ज़ेड10आर 5जी स्मार्टफोन की कीमत व फीचर्स के बारे में…
iQOO Z10R 5G Price in India
आईक्यू ज़ेड10आर 5जी के 8GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 19,499 रुपये है। वहीं 8GB रैम व 256GB स्टोरेज वेरियंट को 21,499 रुपये में पेश किया गया है। जबकि टॉप-एंड 12GB रैम व 256GB स्टोरेज वेरियंट का दाम 23,499 रुपये है। हैंडसेट को एक्वामरीन और मूनस्टोन कलर में पेश किया गया है। फोन की बिक्री ऐमजॉन और iQOO India के ई-स्टोर पर 29 जुलाई से शुरू होगी।
रात 11 बजे शुरू होगा सूर्य ग्रहण, कहां-कहां दिखेगा? जानें क्या भारत में दिखाई देगा Solar Eclipse
लॉन्च ऑफर के तहत आईक्यू के इस स्मार्टफोन को चुनिंदा बैंक कार्ड के साथ 2000 रुपये के इंस्टेंट डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है। यानी फोन को 17,499 रुपये के शुरुआती दाम पर खरीदने का मौका है। फोन को 6 महीने तक के नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन पर भी खरीदा जा सकता है।
iQOO Z10R 5G Specfifcaitons
आईक्यू ज़ेड10आर 5जी स्मार्टफोन डुअल-सिम सपोर्ट करता है। फोन ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड Funtouch OS 15 के साथ आता है। इस फोन में दो साल तक ऐंड्रॉयड व 3 साल के लिए सिक्यॉरिटी अपडेट मिलने का वादा किया गया है। आईक्यू के इस हैंडसेट में 6.77 इंच फुलएचडी+ (1,080×2,392 पिक्सल) क्वाड कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट व 1800 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। हैंडसेट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 चिपसेट दिया गया है। स्मार्टफोन में 12GB तक रैम ऑप्शन और 128GB व 256GB इनबिल्ट स्टोरेज विकल्प मिलता है।
Myntra ने की ₹1654 करोड़ की धांधली? ED की बड़ी कार्रवाई, FDI उल्लंघन पर मिला कारण बताओ नोटिस
iQOO Z10R 5G स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। हैंडसेट में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल Sony IMX882 प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल बोकेह सेंसर दिए गए हैं। डिवाइस में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है जो 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करती है। यूजर्स को स्मार्टफोन में AI-बेस्ड फोटोग्राफी फीचर्स जैसे AI Erase 2.0, Photo Enhance व AI Screen Translation जैसे फीचर्स मिलते हैं। हैंडसेट में AI Tools जैसे Circle to Search, AI Note Assist और AI Transcript Assist जैसे फीचर्स दिए हैं।
आईक्यू ज़ेड10आर स्मार्टफोन में 5700mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 44W चार्जिंग सपोर्ट करती है। बैटरी से सिंगल चार्ज में 26 घंटे तक का YouTube प्लेबैक टाइम और 9 घंटे तक का गेमिंग टाइम मिलने का वादा किया गया है। बैटरी को लेकर दावा है कि सिर्फ 33 मिनट में 1 से 50 प्रतिशत चार्ज हो जाएगी।
कनेक्टिविटी के लिए iQOO Z10R 5G में 5G, ब्लूटूथ 5.4, वाई-फाई 6, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हैंडसेट में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, ई-कंपास, गायरोस्कोप और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर व प्रॉक्सिमिटी सेंसर मौजूद हैं। हैंडसेट में डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP68+IP69 रेटिंग है। यह फोन SGS फाइव-स्टार एंटी-फॉल सर्टिफिकेशन और MIL-STD-810H सर्टिफाइड बिल्ड के साथ आता है। डिवाइस का डाइमेंशन 163.29x76x7.3mm और वजन 183.5 ग्राम है।