iQoo u3x 5G: Vivo की सहयोगी कंपनी iQOO अपने नया किफायती 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम आकू यू3एक्स 5जी है। यह इस ब्रांड का अब तक का सबसे सस्ता 5जी स्मार्टफोन है, जबकि इसकी कीमत दुनिया के सबसे सस्ते 5G फोन रियलमी वी 11 के बराबर है।
iQoo u3x 5G में 5000 mAh की बैटरी, 90Hz का रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 सीरीज का चिपसेट इस्तेमाल किया है। कंपनी ने इसे अभी चीन में लॉन्च किया है और दुनिया के अन्य देशों में कब लॉन्च होगा, कंपनी ने इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। iQoo के भारत में भी स्मार्टफोन हैं। इन्हें भी पढ़ेंः वीवो और वनप्लस इस सप्ताह लॉन्च करेंगे अपने फोन। इन्हें भी पढ़ेंः रियलमी और वनप्लस इस सप्ताह लॉन्च करेंगे अपने फोन
iQOO U3x 5G स्पेसिफिकेशन, कैमरा, बैटरी, कीमत
iQOO U3x 5G में 6.58 इंच का IPS LCD स्क्रीन है, जो वॉटरड्रॉप नॉच के साथ आता है। इसमें एक फुलएचडी प्लस रेजोल्यूशन डिस्प्ले दिया है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90.61 प्रतिशत का है। इस फोन में 8जीबी तक LPDDR4x RAM है। यह फोन 128जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।
iQOO U3x 5G कैमरा
iQOO U3x 5G स्मार्टफोन में 13+2 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें सेकेंडरी कैमरा डेप्थ सेंसर है और इसके साथ एलईडी फ्लैश लाइट दिया गया है। इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। साथ ही इसमें साइंड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर कैमरा दिया है और इसमें फेस अनलॉक फीचर भी है।
iQOO U3x 5G बैटरी
इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी है, जो 18वाट के फास्ट चार्जिंग से लैस है। यह फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड iQOO 1.0 पर काम करता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें डुअल सिम स्लॉट, dual SIM slot, Wi-Fi 802.11ac, Bluetooth 5.1 और 3.5mm का हेडफोन जैक दिया है।
iQOO U3x 5G कीमत
आइकू का यह फोन तीन वेरियंट में लॉन्च हुआ है। शुरुआती वेरियंट की कीमत 1,199 युआन (लगभग 13,323 रुपये) है, जिसमें 6जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज है। वही, 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज की कीमत भी 1,199 युआन (लगभग 13,323 रुपये) है, जबकि 8जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत 1,499 युआन ( लगभग 16,651 रुपये) है।