iQOO Pad launched: आईक्यू ने बाजार में अपना पहला टैबलेट आखिरकार लॉन्च कर दिया है। iQOO Neo 8 और Neo 8 Pro के साथ कंपनी ने iQOO Pad से भी पर्दा उठा दिया। नए आईक्यू टैबलेट में 10000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। यह टैबलेट ऐल्युमिनियम बॉडी से बना है और इसमें छह-स्पीकर वाला ऑडियो सिस्टम दिया गया है। iQOO Pad में क्या-कुछ है खास? आपको बताते हैं नए आईक्यू डिवाइस की कीमत व फीचर्स के बारे में सबकुछ…
iQOO Pad Price
iQOO Pad के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2,599 युआन (करीब 30,500 रुपये) है। वहीं 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 2,899 युआन (करीब 34,000 रुपये) में उपलब्ध कराया गया है। जबकि 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 3,199 युआन (करीब 37,000 रुपये) और 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 3499 युआन (करीब 41,000 रुपये) में लॉन्च किया गया है।
आईक्यू का यह टैबलेट चीन में अभी प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। इसकी बिक्री चीन में 31 मई से शुरू होगी। लॉन्च ऑफर के तहत कंपनी 200 युआन (करीब 2,300 रुपये) की छूट भी दे रही है। आईक्यू पैड टैबलेट सिंगल इंटरस्टेलर ग्रे कलर में आता है।
iQOO Pad Specifications
आईक्यू पैड टैबलेट की सबसे बड़ी खासियत है इसमें दी गई 10000 की बैटरी, जो 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। डिवाइस में ऑक्टा-कोर डाइमेंसिटी 9000+ 4nm प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए Mali-G710 दिया गया है। इस टैबलेट में 12GB रैम और 512GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। आईक्यू ने अपने पहले टैबलेट को ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड OriginOS 3 स्किन के साथ उपलब्ध कराया है। यह टैबलेट ऑक्टा-कोर डाइमेंसिटी 9000+ 4nm प्रोसेसर के साथ आता है। iQOO Pad में 2.8K रेजॉलूशन के साथ 12 इंच की डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज़ है। टैबलेट HDR10 सपोर्ट करता है और 600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 16:10 है।
टैबलेट में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे वाला ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। आईक्यू पैड में अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर भी है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए अपर्चर एफ/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिलता है।
कनेक्टिविटी के लिए टैबलेट में वाई-फाई 6 802.11एएक्स, ब्लूटूथ 5.3, यूएसबी टाइप-सी, NFC, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और छह स्पीकर दिए गए हैं। आईक्यू पैड का डाइमेंशन 266.03×191.60×6.59 मिलीमीटर और वज़न 585 ग्राम है। iQOO Pad के साथ पेंसिल 2 स्टायलस और iQOO स्मार्ट टच कीबोर्ड सपोर्ट भी मिलता है।