iQoo Neo 9S Pro launched: आईक्यू ने चीन में अपनी Neo Series का लेटेस्ट फोन लॉन्च कर दिया है। iQoo Neo 9S Pro कंपनी का नया हैंडसेट है जो 4nm ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300+ चिपसेट, 50MP डुअल रियर कैमरा और 5160mAh बैटरी जैसे फीचर्स के साथ आता है। आईक्यू नियो 9 सीरीज के इस लेटेस्ट फोन में भी iQOO Neo 9 और iQOO Neo 9 Pro जैसी डिजाइन दी गई है। आपको बताते हैं नए आईक्यू नियो 9एस प्रो की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…

iQoo Neo 9S Pro price

आईक्यू नियो 9एस प्रो के 12 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट को चीन में 2,999 युआन (करीब 34,500 रुपये) में उपलब्ध कराया गया है। जबकि 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 3,299 युआन (करीब 38,000 रुपये) है। फोन के 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट और 16 जीबी रैम व 1 टीबी स्टोरेज वेरियंट को क्रमशः 3,599 युआन (करीब 41,400 रुपये) और 3,999 युआन (करीब 46,000 रुपये) में उपलब्ध कराया गया है।

Tecno Camon 30 5G Series: भारत में लॉन्च हुए 50MP सेल्फी कैमरे वाले दो नए धांसू स्मार्टफोन, 512GB तक स्टोरेज और 12GB तक रैम

कलर ऑप्शन की बात करें तो आईक्यू नियो 9एस प्रो को फाइटिंग ब्लैक, रेड और व्हाइट सोल जैसे कलर्स में उपलब्ध कराया गया है। यह फोन चीन में वीवो ई-स्टोर के जरिए चीन में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। इसके अलावा ऑनलाइन रिटेलर्स से भी इसे खरीदा जा सकेगा।

iQoo Neo 9S Pro specifications

आईक्यू 9एस प्रो मे 6.78 इंच 1.5K (2,800 x 1,260 पिक्सल) AMOLED स्क्रीन दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 1400 निट्स और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। स्क्रीन HDR10+ सपोर्ट करती है। फोन में 4nm ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300+ प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में 16 जीबी तक रैम मिलती है। डिवाइस में 1 टीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। यह फोन ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड OriginOS 4 के साथ आता है।

भीषण गर्मी की छुट्टी! ऐमजॉन पर 15000 से कम में मिल रहा पोर्टेबल AC-फैन-कूलर, दीवार या खिड़की पर लगाने का झंझट खत्म

कैमरे की बात करें तो iQoo Neo 9S Pro में 50 मेगापिक्सल 1/ 1.49-inch IMX920 VCS बायोनिक प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) सपोर्ट के साथ आता है। हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा भी है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। डिस्प्ले पर एक होल-पंच मिलता है।

आईक्यू 9एस प्रो में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। डिवाइस को पावर देने के लिए 5160mAh की बैटरी दी गई है जो 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। यह फोन डुअल-सिम सपोर्ट करता है। हैंडसेट में 5G, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस, NFC और यूएसबी टाइप-सी कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।