iQOO Neo 9, Neo 9 Pro Launched: आईक्यू ने चीन में अपने दो नए स्मार्टफोन iQOO Neo 9 और iQOO Neo 9 Pro से पर्दा उठा दिया है। नई आईक्यू नियो 9 सीरीज को कंपनी ने आईक्यू नियो 8 के अपग्रेड के तौर पर पेश किया है। आईक्यू नियो 9 और नियो 9 प्रो में 50MP डुअल रियर कैमरा सेटअप, 16 जीबी तक रैम व 1 टीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज जैसे फीचर्स दिए गए हैं। आपको बताते हैं दोनों लेटेस्ट iQOO Smartphones में क्या-कुछ है खास…
iQOO Neo 9, Neo 9 Pro कीमत व उपलब्धता
आईक्यू नियो 9 और नियो 9 प्रो स्मार्टफोन को रेड एंड व्हाइट, ब्लैक और नॉटिकल ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है। फिलहाल ये दोनों स्मार्टफोन्स चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं। इनकी बिक्री 30 दिसंबर से शुरू होगी।
iQOO Neo 9 कीमत
आईक्यू नियो 9 के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2,299 युआन (करीब 26,900 रुपये) है। वहीं 16 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 2,499 युआन (करीब 29,200 रुपये), 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 2,799 युआन (करीब 32,700 रुपये) और 16 जीबी रैम व 1 टीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 3,199 युआन (करीब 38,600 रुपये) है।
iQOO Neo 9 Pro कीमत
12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2,999 युआन (करीब 36,100 रुपये) और 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 3,299 युआन (करीब 39,800 रुपये) है। वहीं 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 3,599 युआन (करीब 43,400 रुपये) और 16 जीबी रैम व 1 टीबी स्टोरेज वेरियंट को 3,999 युआन (करीब 48,200 रुपये) में लॉन्च किया गया है।
iQOO Neo 9, Neo 9 Pro स्पेसिफिकेशन्स
आईक्यू नियो 9 और नियो 9 प्रो स्मार्टफोन में 6.78 इंच AMOLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन 2800×1260 पिक्सल रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज़ और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 93.43 प्रतिशत है। फोन में HDR10+ सपोर्ट दिया गया है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है।
आईक्यू 9 स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर जबकि आईक्यू 9 प्रो में डाइमेंसिटी 9300 चिपसेट मिलता है। iQOO के इन दोनों फोन में 12 व 16 जीबी रैम ऑप्शन के साथ 256 जीबी, 512 जीबी और 1 टीबी स्टोरेज विकल्प मिलता है। ये दोनों हैंडसेट ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड OriginOS 4.0 के साथ आते हैं।
iQOO Neo 9 में अपर्चर एफ/1.88 और OIS के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस भी है। वहीं आईक्यू 9 प्रो में अपर्चर एफ/1.88, OIS के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस मिलते हैं। iQOO के इन दोनों स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
इसके अलावा iQOO के इन नए स्मार्टफोन में Q1 चिप, 6k कैनोपी वीसी कूलिंग सिस्टम, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक सपोर्ट मिलता है। यह स्मार्टफोन डुअल-सिम कार्ड स्लॉट, 5जी, 4G VoLTE, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.3 और OTG सपोर्ट के साथ आते हैं। इनमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, NFC और IR ब्लास्टर भी है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए आईक्यू ने 120W फास्ट चार्जिंग के साथ 5160mAh की बैटरी दी है।