iQOO ने आखिरकार वादे के मुताबिक, भारत में अपना नया स्मार्टफोन आईक्यू 9 प्रो लॉन्च कर दिया है। iQOO Neo 9 Pro को आईक्यू नियो 7 प्रो के अपग्रेड वेरियंट के तौर पर लॉन्च किया गया है। आईक्यू के इस हैंडसेट को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर, 50MP प्राइमरी रियर कैमरा और 5160mAh बैटरी जैसे फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। जानें आईक्यू के इस लेटेस्ट फोन की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में…
iQOO Neo 9 Pro Price in India
आईक्यू नियो 9 प्रो के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 35,999 रुपये है। वहीं 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 37,999 रुपये और 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 39,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। फोन की बिक्री कल (23 फरवरी 2024) से दोपहर 12 बजे से एक्सक्लूसिव तौर पर iQOO स्टोर और ऐमजॉन पर शुरू होगी। फोन की प्री-बुकिंग आज से शुरू हो गई है।
लॉन्च ऑफर के तहत आईक्यू फोन के 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 1000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है। यह ऑफर 26 फरवरी तक वैलिड है। ICICI और HDFC क्रेडिट और डेबिट कार्ड के जरिए हैंडसेट को 2000 रुपये डिस्काउंट पर लिया जा सकता है। आईक्यू और वीवो के स्मार्टफोन को एक्सचेंज बोनस में लेने पर 4000 रुपये का डिस्काउंट मिल जाएगा। जबकि दूसरे स्मार्टफोन यूजर्स 2000 रुपये एक्सचेंज बोनस पा सकते हैं।
iQOO Neo 9 Pro Features
आईक्यू नियो 9 प्रो स्मार्टफोन में 6.78 इंच LTPO AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 1-144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। स्क्रीन 1.5K (2800 × 1260 पिक्सल) रेजॉलूशन ऑफर करती है। डिस्प्ले 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 740 GPU मिलते हैं। यह फोन iQOO Q1 Supercomputing चिप के साथ आता है।
iQOO Neo 9 Pro में 8 जीबी रैम व 12 जीबी रैम के साथ 128 व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है। फोन में 12 जीबी तक एक्सटेंडेड रैम ऑप्शन भी दिया गया है। हैंडसेट को ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड FunTouchOS 14 के साथ लॉन्च किया गया है। और कंपनी का कहना है कि फोन में 3 ऐंड्रॉयड वर्जन और चार साल तक सिक्यॉरिटी पैच अपडेट्स मिलेंगे।
फोटोग्राफी के लिए आईक्यू के इस फोन में अपर्चर एफ1/1.49 इंच सेंसर साइज़ और अपर्चर एफ/1.88 के साथ 50MP सोनी IMX920 सेंसर दिया गया है। हैंडसेट में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस भी है। स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/2.45 के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है।
iQOO Neo 9 Pro को पावर देने के लिए 5160mAh की बैटरी दी गई है जो यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के जरिए 120W FlashCharge फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। डिवाइस में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। डिवाइस में कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम, 5जी, वाई-फाई 7, ब्लटूथ 5.3, जीपीएस, ग्लोनास जैसे फीचर्स मिलते हैं।