Upcoming Smartphones February 2024: साल के पहले महीने यानी जनवरी 2024 में स्मार्टफोन्स की दुनिया काफी हलचल भरी रही। दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग, शाओमी से लेकर वनप्लस और रियलमी तक ने अपनी डिवाइसेज लॉन्च कीं। इंडस्ट्री में Samsung Galaxy S24 Series, OnePlus 12, Xiaomi Redmi Note 13 Series से लेकर Realme 12 Pro Series ने एंट्री की। और अब बारी है फरवरी 2024 की। साल के इस दूसरे महीने में भी कई सारे मोस्ट-अवेटेड और चर्चित फोन्स लॉन्च के लिए तैयार हैं।
HTech का दूसरा फोन Honor X9b, iQOO Neo 9 Pro, Xiaomi 14 Series, Vivo V30 Series, Nothing Phone 2a के बारे में लगातार जानकारी सामने आ रही है। हम आपको बताते हैं इन स्मार्टफोन से जुड़ी सामने आई जानकारी के बारे में…
Honor X9b
ऑनर एक्स9बी HTech का भारत में लॉन्च होने वाला दूसरा फोन होगा। ऑनर का यह स्मार्टफोन 15 फरवरी को भारत में लॉन्च होगा। ऑनर 90 के बाद भारत आने वाला यह कंपनी का दूसरा फोन है। कंपनी ultra bounce display को फोन की USP बता रही है और दावा है कि यह स्क्रीन इतनी मजबूत और ड्यूरेबल है जिसे टेम्पर्ड ग्लास की जरूरत नहीं है। इस स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा मिलेगा। हैंडसेट में 5800mAh की बैटरी और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 Gen 1 प्रोसेसर जैसे फीचर्स होंगे।
iQOO Neo 9 Pro
आईक्यू 12 स्मार्टफोन पहले ही OnePlus 12 स्मार्टफोन को टक्कर दे रहा है। और अब 22 फरवरी 2024 को भारत में iQOO Neo 9 Pro स्मार्टफोन लॉन्च होगा। आईक्यू 9 प्रो में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया जाएगा। नियो 9 प्रो स्मार्टफोन में 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट स्क्रीन और स्टायलिश डुअल-टोन डिजाइन मिलेगी।
Xiaomi 14, Xiaomi 14 Ultra
शाओमी इस साल ग्लोबल मार्केट में Xiaomi 14 Series से पर्दा उठाएगी। चीनी कंपनी शाओमी 14 और शाओमी 14 प्रो हैंडसेट लॉन्च कर सकती है। Xiaomi Ultra फोन स्मार्टफोन की बात करें तो यह हमेशा से चीन एक्सक्लूसिव ही रहा है। बात करें भारतीय मार्केट की तो कंपनी शाओमी 14 को भारत में लॉन्च कर सकती है। बता दें कि देश में प्रो मॉडल्स को लॉन्च नहीं किया जाता रहा है। आखिरी बार शाओमी ने भारत में Mi 10 स्मार्टफोन पेश किए थे। शाओमी ने पहले ही जानकारी दे दी है कि नई शाओमी 14 सीरीज में Leica की पार्टनरिशप में कैमरा सेटअप लॉन्च किया जाएगा।
Nothing Phone 2a
नथिंग फोन 2ए स्मार्टफोन के बारे में पिछले कई सप्ताह से लगातार खबरें सामने आ रही हैं। लेकिन कंपनी के फाउंडर कार्ल पेई ने पुष्टि की थी कि MWC 2024 में एक नया नथिंग फोन लॉन्च किया जाएगा। इंटरनेट पर लीक तस्वीरों से पता चलता है कि आने वाले फोन में एक नया रियर डिजाइन मिलेगा। लीक रिपोर्ट में पता चला है कि 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वाले नथिंग फोन 2ए को 400 यूरो के दाम पर उपलब्ध कराया जा सकता है। लीक के मुताबिक, फोन 2ए में 120 हर्ट्ज़ AMOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 प्रोसेसर, 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।
Vivo V30 series
वीवो जल्द ग्लोबल मार्केट में Vivo V30 Series स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। वीवो फिलीपींस की वेबसाइट पर प्रोडक्ट का लिस्टिंग पेज लाइव कर दिया गया है। इस हैंडसेट में कर्व्ड स्क्रीन और होल-पंच कटआउट दिया गया है। वीवो वी30 सीरीज के Vivo V30 Lite स्मार्टफोन को दिसंबर में चीन में लॉन्च किया गया था। भारत सहित ग्लोबल मार्केट में वीवो वी30 और वी30 प्रो स्मार्टफोन्स उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है।