iQOO Neo 8, iQOO Neo 8 Pro Launched: आईक्यू ने चीन में अपनी नई iQOO Neo 8 Series से पर्दा उठा दिया है। आईक्यू नियो 8 सीरीज में कंपनी ने दो प्रीमियम स्मार्टफोन iQOO Neo 8 और iQOO Neo 8 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। नियो 8 प्रो कंपनी की नियो सीरीज का पहला फोन है जो Pro नाम से लॉन्च हुआ है। आईक्यू नियो 8 और आईक्यू नियो 8 प्रो स्मार्टफोन में 5000mAh बैटरी और 16GB तक रैम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हम आपको बता रहे हैं लेटेस्ट आईक्यू नियो 8 सीरीज के दोनों स्मार्टफोन की कीमत और फीचर्स के बारे में सबकुछ…
iQOO Neo 8 Price
आईक्यू नियो 8 सीरीज को चीन में मल्टीपल स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। नियो 8 5G की बात करें तो यह फोन 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वाले बेस मॉडल के साथ आएगा और इसकी कीतम 2,299 चीनी युआन (करीब 27,000 रुपये) है। डिवाइस के 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2,599 चीनी युआन (करीब 30,500 रुपये) और 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज ऑप्शन का दाम 2,899 चीनी युआन (करीब 34,000 रुपये) है।
iQOO Neo 8 Pro Price
आईक्यू नियो 8 प्रो के 16 जीबी रैम व 256 जीबी सटोरेज वेरियंट की कीमत 3099 चीनी युआन (करीब 36,400 रुपये) है। वहीं 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज ऑप्शन को चीन में 3,399 चीनी युआन (करीब 39,900 रुपये) में खरीदा जा सकता है।
डिवाइस को रेड, ब्लैक और ग्रीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है। रेड कलर वेरियंट वीगन लेदर फिनिश के साथ आता है जबकि ब्लैक और ग्रीन कलर ऑप्शन को ग्लास बैक पैनल के साथ पेश किया गया है।
iQOO Neo 8 Series Specifications
आईक्यू नियो 8 और नियो 8 प्रो में 6.78 इंच 1.5K रेजॉलूशन वाली AMOLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज़ तक है और यह HDR10+ सर्टिफिकेशन ऑफर करती है। स्क्रीन फ्लैट है और फ्रंट कैमरे के लिए बीच में होल-पंच कटआउट दिया गया है।
iQOO Neo 8 Pro स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200+ प्रोसेसर दिया गया है। जबकि नियो 8 5G स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर के साथ आता है। दोनों फोन में वीवो का कस्टम-डिवेलप्ड Image Signal Processor (ISP) दिया गया है।
आईक्यू के इन डिवाइस में एक बड़ा 5002mm² वैपॉर चैंबर कूलिंग सिस्टम दिया गया है ताकि इंटेंसिव काम करने के दौरान जेनरेट होने वाली हीट को कम किया जा सके। दोनों स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। आईक्यू का दावा है कि फोन की बैटरी 15 मिनट में ही 75 फीसदी तक चार्ज हो जाती है। इन फोन में वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट नहीं मिलता।
आईक्यू नियो 8 और आईक्यू नियो 8 प्रो स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 के साथ आते हैं जिस पर Origin OS 3 स्किन मिलती है। इन फोन में रियर पर ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। नियो 8 प्रो में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी 1/1.56 इंच सोनी IMX866V कैमरा सेंसर दिया गया है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा सेंसर मौजूद है। कंपनी ने आईक्यू नियो 8 5जी में अल्ट्रा-वाइड कैमरा नहीं दिया है। इस फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट सेंसर मिलते हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
फिलहाल भारत में नियो 8 सीरीज को लॉन्च करने से जुड़ी कोई जानकारी नहीं है। कंपनी ने हाल ही में देश में Neo 7 Pro 5G लॉन्च करने की पुष्टि की है। बता दें कि नियो 7 प्रो 5जी पिछले साल चीन में लॉन्च हुए नियो 7 रेसिंग एडिशन का रीब्रैंडेड वर्जन हो सकता है।