iQOO Neo 8 16GB Ram 1TB Storage Launched: आईक्यू ने मई 2023 में चीन में अपना iQOO Neo 8 लॉन्च किया था। आईक्यू नियो 8 स्मार्टफोन को लॉन्च के समय 16 जीबी तक रैम और 512 जीबी स्टोरेज के साथ उपलब्ध कराया गया था। अब iQOO ने चीन में हैंडसेट के नए 16 जीबी रैम व 1 टीबी स्टोरेज वेरियंट को लॉन्च कर दिया है। आईक्यू के इस फोन में 6.78 इंच, 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 50MP प्राइमरी जैसे फीचर्स मिलते हैं। जानें इस फोन की कीमत व फीचर्स के बारे में सबकुछ…

iQOO Neo 8 कीमत व उपलब्धता

आईक्यू ने चीन में 16 जीबी रैम व 1 टीबी स्टोरेज वाले नए वेरियंट की कीमत 3,699 युआन (करीब 40,000 रुपये) रखी गई है। याद दिला दें कि 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 2,499 युआन (करीब 28,400 रुपये) और 12 जीबी रैम व 516 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 2,599 युआन (करीब 29,500 रुपये) में लॉन्च किया गया था। हैंडसेट के 16 जीबी रैम व 516 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 3,099 युआन (करीब 35,200 रुपये) है।

iQOO Neo 8 फीचर्स

आईक्यू नियो 8 स्मार्टफोन में 6.78 इंच AMOLED 1.5K रेजॉलूशन डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज़ है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। स्क्रीन की ब्राइटनेस 1300 निट्स है। यह स्मार्टफोन HDR10 सपोर्ट करता है। हैंडसेट में Vivo का V1+ image चिप भी दिया गया है।

कैमरे की बात करें तो आईक्यू नियो 8 में OIS सपोर्ट के साथ 50MP प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। हैंडसेट में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। आईक्यू के इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर मिलता है। हैंडसेट में VC लिक्विड कूलिंग हीट डिसिपेशन सिस्टम दिया गया है।

iQOO Neo 8 को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड OriginOS 3 के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस जैसे स्टैंडर्ड कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।