iQOO Neo 7 Pro vs OnePlus Nord 3: आईक्यू (iQOO) और वनप्लस (OnePlus)- दोनों ऐसे स्मार्टफोन ब्रैंड्स हैं जिन्होंने भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में मिड-रेंज सेगमेंट में तेजी से अपना दबदबा स्थापित किया है। फिलहाल बाजार में किफायती दाम में पावरफुल फीचर्स वाले कई स्मार्टफोन मौजूद हैं। iQOO ने देश में हाल ही में iQOO Neo 7 Pro और OnePlus ने Nord 3 5G हैंडसेट लॉन्च किया है। इन दोनों फोन में से किसे खरीदना फायदे का सौदा है? आइये करते हैं वनप्लस और आईक्यू के इन लेटेस्ट स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत की तुलना…

iQOO Neo 7 Pro vs OnePlus Nord 3 डिस्प्ले

आईक्यू नियो 7 प्रो स्मार्टफोन में 6.78 इंच AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो फुलएचडी+ रेजॉलूशन (1080 x 2400 पिक्सल) ऑफर करती है। स्क्रीन HDR10+ सपोर्ट करती है और इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले 1500 निट्स तक पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। वहीं वनप्लस नॉर्ड 3 5जी में 6.74 इंच 120 हर्ट्ज़ AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 1.5K रेजॉलूशन के साथ आती है। स्क्रीन 10-बिट सपोर्ट और HDR10+ के साथ आती है।

iQOO Neo 7 Pro vs OnePlus Nord 3 सॉफ्टवेयर, रैम व स्टोरेज

आईक्यू नियो 7 प्रो स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 12 जीबी तक रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है।

जबकि वनप्लस नॉर्ड 3 5जी में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में 16 जीबी तक रैम का विकल्प मिलता है। फोन को 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है।

बात करें सॉफ्टवेयर की तो OnePlus Nord 3 5G में कंपनी ने 3 साल तक OS अपग्रेड का वादा किया है। जबकि iQOO Neo 7 Pro स्मार्टफोन 2 साल तक ओएस अपडेट के साथ आता है। आईक्यू के स्मार्टफोन में FunTouchOS और वनप्लस के फोन में OxygenOS मिलता है। दोनों कस्टमाइज्ड ओएस ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड हैं।

iQOO Neo 7 Pro vs OnePlus Nord 3 बैटरी लाइफ

आईक्यू नियो 7 प्रो और वनप्लस नॉर्ड 3 में पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। आईक्यू के फोन में 120W फास्ट चार्जिंग और नॉर्ड सीरीज के फोन में 80W फास्ट चार्जिंग का विकल्प मिलता है।

iQOO Neo 7 Pro vs OnePlus Nord 3 कैमरा

बात करें कैमरे की तो दोनों डिवाइस में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर भी हैं। हालांकि, वनप्लस के फोन में प्राइमरी सेंसर Sony IMX890 है जो कंपनी ने फ्लैगशिप वनप्लस 11 में भी इस्तेमाल किया है। जबकि आईक्यू के फोन में Samsung GN5 सेंसर मिलता है।

iQOO Neo 7 Pro vs OnePlus Nord 3: कौन है बेहतर?

आईक्यू नियो 7 प्रो को 34,999 रुपये और नॉर्ड 3 5जी स्मार्टफोन को 33,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध कराया गया है। तुलना करें तो iQOO Neo 7 Pro बेहतर चिपसेट के साथ ज्यादा पावरफुल चिपसेट, फास्ट चार्जिंग क्षमता के साथ आता है। जबकि वनप्लस नॉर्ड 3 5जी में ज्यादा समय तक सॉफ्टवेयर सपोर्ट और ज्यादा रैम मिलती है।