iQOO Neo 7 5G Price cut: आईक्यू नियो 7 5जी स्मार्टफोन को फरवरी 2023 में भारत में लॉन्च किया गया था। और अब कंपनी ने इस स्मार्टफोन के दाम में कटौती कर दी है। iQOO Neo 7 5G को 2000 रुपये तक सस्ते में लिया जा सकता है। iQOO के इस फोन में 256 जीबी तक स्टोरेज, 12 जीबी तक रैम और मीडियाटेक 8200 प्रोसेसर जैसी खूबियां मिलती हैं। आपको बताते हैं आईक्यू नियो 7 5जी के नए दाम व फीचर्स के बारे में…
iQOO Neo 7 5G कीमत
आईक्यू नियो 7 5जी के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज मॉडल को 29,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। जबकि 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट 33,999 रुपये में आता है। अब फोन के दाम में 2000 रुपये की कटौती की गई है और दोनों वेरियंट को क्रमशः 27,999 रुपये और 29,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। आईक्यू की वेबसाइट के अलावा ऐमजॉन इंडिया पर भी फोन नई कीमत के साथ लिस्ट कर दिया गया है। बता दें कि इस फोन को इंटरस्टेलर ब्लैक और फ्रॉस्ट ब्लू कलर में लिया जा सकता है।
iQOO Neo 7 5G स्पेसिफिकेशन्स
आईक्यू नियो 7 5जी स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक 8200 प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए माली-G610 MC6 GPU मौजूद है। हैंडसेट में 6.78 इंच AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो फुलएचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़, टच सैंपलिंग रेट 360 हर्ट्ज़ है। फोन को ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड Funtouch OS 13 के साथ लॉन्च किया गया है।
iQOO Neo 7 5G में अपर्चर एफ/1.79 और OIS के साथ 64 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा मिलता है। फोन में अपर्चर एफ/2.4 और LED फ्लैश के साथ 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
आईक्यू के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में 8 जीबी व 12 जीबी रैम के साथ 128 जीबी व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का ऑप्शन दिया गया है। इस हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक सपोर्ट और स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। डिवाइस का वजन 193 ग्राम और डाइमेंशन 164.81×76.90×8.58mm है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, डुअल 4G VoLTE, डुअल-सिम कार्ड, वाई-फाई 802.11एएक्स, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। स्मार्टफोन में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिलती है।