iQoo Neo 3 5G Launch: हैंडसेट निर्माता कंपनी Vivo के सब-ब्रांड iQOO ने अपने लेटेस्ट आइको नियो 3 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। अहम खासियतों की बात करें तो इस फोन के पिछले हिस्से में तीन रियर कैमरे और स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर और फास्ट फाइल ट्रांसफर के लिए यूएफएस 3.1 स्टोरेज है। आइए आपको फोन की अन्य खूबियों और कीमत की जानकारी देते हैं।

iQoo Neo 3 5G Specifications

डुअल-सिम (नैनो) वावे आइको नियो 3 5जी स्मार्टफोन के सॉफ्टवेयर की बात करें तो फोन एंड्रॉयड 10 (Android 10) पर आधारित आइको यूआई पर चलता है। फोन में 6.57 इंच फुल-एचडी+ (1,080×2,408 पिक्सल) स्क्रीन दी गई है।

आस्पेक्ट रेशियो 20:9, पिक्सल डेंसिटी 400 पिक्सल प्रति इंच और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.4 प्रतिशत है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज है।

बैटरी क्षमता की बात करें तो इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में 4,500 mAh की बैटरी मिलेगी, यह 44 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। सिक्योरिटी के लिए फोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिली है। कनेक्टिविटी के लिए एनएफसी, वाई-फाई 6, 3.5 मिलीमीटर ऑडियो जैक आदि फीचर्स दिए गए हैं।

iQoo Neo 3 5G Camera

आइको नियो 3 5जी फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के पिछले हिस्से में तीन रियर कैमरे मिलेंगे। इसमें 48MP प्राइमरी कैमरा, अपर्चर एफ/1.79 है। साथ में 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.2 है।

2MP मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है, अपर्चर एफ/2.4 है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है, अपर्चर एफ/2.0 है। कैमरा फीचर्स की बात करें तो फोन में पोर्ट्रेट, नाइट व्यू, टाइम-लैप्स, स्लो मोशन, प्रोफेशनल मोड, शॉर्ट वीडियो, एआर क्यूट शॉट, स्मार्ट इमेज रिकग्निशन औ पीडीएएफ है।
फोन की लंबाई-चौड़ाई 163.71×75.55×8.93 मिलीमीटर और वज़न 198.1 ग्राम है।

iQoo Neo 3 5G Price

आइको नियो 3 5जी के दो कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, नाइट ब्लैक और स्काई ब्लू। इस फोन के 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 2,698 चीनी युआन (लगभग 28,900 रुपये) है।

8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,998 चीनी युआन (लगभग 32,100 रुपये) है। 12 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी/ 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत क्रमश: 3,298 चीनी युआन (लगभग 35,400 रुपये) और 3,398 चीनी युआन (लगभग 36,400 रुपये) है। वीवो के सब-ब्रांड आइको को इस फोन को भारत कब तक लाया जाएगा या फिर भारत में इस फोन की कीमत की फिलहाल जानकारी सामने नहीं आई है।

Vodafone यूजर्स को अब इस प्लान में नहीं मिलेगा Double Data का फायदा, जानें जरूरी डिटेल्स

Google 3D Animals: अपने पसंदीदा जानवर का देखें 3D अवतार, इन 5 बातों का रखें खास ध्यान