iQOO Neo 10 Pro+ Launched: आईक्यू ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन आईक्यू नियो 10 प्रो+ स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। iQOO Neo Series के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन को Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ उपलब्ध कराया गया है। iQOO Neo 10 Pro+ में 6.82 इंच AMOLED डिस्प्ले, IP65 डस्ट और स्प्लैश-रेजिस्टेंट बिल्ड, 50MP डुअल रियर कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। आईक्यू के इस फोन को पावर देने के लिए 6800mAh बड़ी बैटरी दी गई है। आपको बताते हैं इस आईक्यू स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से…
iQOO Neo 10 Pro+ Price
आईक्यू नियो 10 प्रो+ के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2,999 युआन (करीब 35,000 रुपये) है। फोन के 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 3,499 युआन (करीब 41,500 रुपये), 16 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 3,699 युआन (करीब 43,000 रुपये) और 16 जीबी रैम व 1 टीबी स्टोरेज वेरियंट को 4,199 युआन (करीब 50,000 रुपये) की कीमत पर उपलब्ध कराया गया है।
आईक्यू नियो 10 प्रो+ स्मार्टफोन अभी चीन में खरीदने के लिए उपलब्ध है।
iQOO Neo 10 Pro+ Specifications
आईक्यू नियो 10 प्रो+ स्मार्टफोन डुअल सिम सपोर्ट करता है। यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड OriginOS 15 के साथ आता है और इसमें 6.82 इंच 2K (1,440×3,168 पिक्सल) 8T LTPO AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 144 हर्ट्ज़ तक रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है।
iQOO Neo 10 Pro+ स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर 3nm Snapdragon 8 Elite चिपसेट दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए हैंडसेट में Adreno 830 मिलता है। इस आईक्यू हैंडसेट में 16GB तक रैम व 1TB तक इनबिल्ट स्टोरेज का ऑप्शन दिया गया है। फोन में गेमिंग के लिए आईक्यू का अपना Q2 चिप दिया गया है।
कैमरे की बात करें तो iQOO Neo 10 Pro+ में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। हैंडसेट में अपर्चर एफ/1.88 के साथ 50MP प्राइमरी रियर कैमरा, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए डिवाइस में अपर्चर एफ/2.45 के साथ 16 मेगापिक्सल CMOS सेंसर मौजूद है।
नए आईक्यू नियो 10 प्रो+ को पावर देने के लिए 6800mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इस चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ 25 मिनट में फोन 0 से 70 प्रतिशत चार्ज होने का दावा किया जा रहा है। डिवाइस में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। हैंसेट IP65 रेटिंग के साथ आता है।
कनेक्टिविटी के लिए iQOO Neo 10 Pro+ में कनेक्टिविटी के लिए 5G, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, GPS, ग्लोनास, NFC व यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। हैंडसेट में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, ई-कंपास, गायरोस्कोप, इन्फ्रारेड रिमोट कंट्रोल, फ्लिकर सेंसर और X-axis लीनियर मोटर दिए गए हैं।
डिवाइस का डाइमेंशन 163.79×76.60×8.20mm और वजन करीब 217 ग्राम है।