लंबे इंतजार के बाद आखिरकार iQOO ने मंगलवार को अपना पहला T-Series स्मार्टफोन भारत में उपलब्ध करा दिया। पिछले हफ्ते कंपनी ने iQOO 9T को ऑनलाइन लिस्ट कर दिया था। अब लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन को आधिकारिक तौर पर मंगलवार को लॉन्च कर दिया गया। हाल ही में Vivo के मालिकाना हक वाली आईक्यू ने चीन में iQOO 10 Pro और iQOO 10 स्मार्टफोन्स पेश किए थे। iQOO 9T स्मार्टफोन, चीन में लॉन्च हुआ iQOO 10 ही है।
iQOO 9T भारत में स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर के साथ आने वाला पहला फोन भी है। इस प्रोसेसर के साथ आया Asus ROG Phone 6 अभी तक भारत में खरीदने के लिए उपलब्ध नहीं है। iQOO 9T स्मार्टफोन 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। इसमें 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट स्क्रीन भी है। आइये आपको बताते हैं आईक्यू 9टी की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…
iQOO 9T Price in India
आईक्यू 9टी के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को देश में 49,999 रुपये जबकि 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 54,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। इस फोन की बिक्री 4 अगस्त से ऐमजॉन इंडिया पर शुरू होगी। फोन को मंगलवार दोपहर 12.30 बजे से iQOO.com पर उपलब्ध कराया जाएगा। iQOO 9T हैंडसेट ब्लैक (एल्फा) और व्हाइट (BMW Legend Edition) में खरीदा जा सकता है।
लॉन्च ऑफर के तहक कंपनी ग्राहकों को ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ 4000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दे रही है। इसके अलावा आईक्यू के फोन पर 7,000 रुपये तक एक्सचेंज और नॉन-आईक्यू फोन पर 5000 रुपये तक एक्सचेंज बोनस भी है। ग्राहक 12 महीने तक के लिए नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन भी ले सकते हैं। iQOO.com से फोन खरीदने पर 3,999 रुपये वाले iQOO गेमपैड भी मिलेगा।
iQOO 9T Specifications
आईक्यू 9टी स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम, 12 जीबी रैम विकल्प दिया गया है। फोन 128 जीबी व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। आईक्यू 9टी स्मार्टफोन में 6.78 इंच फुलएचडी+ E5 एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले HDR10+ सपोर्ट करती है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है।
आईक्यू 9टी में 50 मेगापिक्सल (GN5) प्राइमरी सेंसर दिया गया है। फोन में 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 12 मेगापिक्सल (IMX663) टेलिफोटो लेंस दिए गए हैं। रियर कैमरा OIS और 20x डिजिटल ज़ूम सपोर्ट करता है। इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर मिलता है। फोन में बेहतर कैमरा परफॉर्मेंस के लिए V1+ चिपसेट दिया गया है।
फोन को पावर देने के लिए 4700mAh की बैटरी दी गई है जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि फोन 20 मिनट में ही 100 प्रतिशत चार्ज हो जाता है। इसके अलावा स्मार्टफोन में ऐंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है। हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है। फोन में हीट कंट्रोल के लिए 3930mm² वैपॉर चैंबर लिक्विड कूलिंग सिस्टम दिया गया है। आईक्यू 9टी की मोटाई 8.37 मिलीमीटर है। फोन का वज़न 205 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए LTE, ब्लूटूथ 5.3 और ड्यूल-बैंड वाई-फाई जैसे फीचर्स हैं।