iQoo ने बीते दिनों तीन नए स्मार्टफोन iQoo 9, iQoo 9 Pro और iQoo 9 SE स्मार्टफोन इंडिया में लॉन्च किए थे। जिसमें से iQoo 9 SE 5G स्मार्टफोन की सेल आज से अमेजन और कंपनी की वेबसाइट पर शुरू हो गई है। iQoo 9 SE 5G स्मार्टफोन में आपको 120HZ का रिफ्रेशिंग रेट और AMOLED डिस्प्ले मिलेगी। वहीं कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 4500mAh का बैटरी पैक दिया है जो 66w के फ्लैश चार्जर को सपोर्ट करता है। इसके अलावा iQoo 9 SE 5G स्मार्टफोन में कंपनी ने 12GB की रैम और Qualcomm Snapdragon 888 चिप सेट दिया है। आइए जानते हैं iQoo 9 सीरीज के दूसरे स्मार्टफोन की अवेलेबिलिटी के बारे में….

iQoo 9 SE 5G की कीमत और ऑफर – iQoo 9 SE 5G स्मार्टफोन दो कॉन्फ़िगरेशन में लॉन्च किया गया है। ये स्मार्टफोन 8GB रैम और 128GB स्टोरेज और 12GB रैम 256GB स्टोरेज में लॉन्च किया गया है। जिनकी कीमत क्रमश: 33,990 रुपये और 37,990 रुपये है। वहीं इस स्मार्टफोन के कलर ऑप्शन की बात करें तो सनसेट सियरा और स्पेस फ्यूजन कलर में लॉन्च किया गया है। ये स्मार्टफोन अमेजन और iQoo’s की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।

iQoo 9 SE 5G स्मार्टफोन पर फिलहाल कंपनी की ओर से कैशबैक ऑफर दिया जा रहा है। अगर आप इस स्मार्टफोन को अमेजन या iQoo’s की वेबसाइट से खरीदते हैं और आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड से भुगतान करते हैं तो आपको 3 हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। ये ऑफर केवल 15 मार्च तक के लिए सीमित है। इसके अलावा कंपनी अपने iQoo अपडेट प्रोग्राम के तरह पुराने iQoo स्मार्टफोन के बदलने iQoo 9 SE 5G स्मार्टफोन खरीदने पर 10 हजार रुपये का एडिशनल डिस्काउंट दे रही है।

iQoo 9 SE 5G स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन – iQoo ने इस स्मार्टफोन में 6.2 इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दी है। जिसका रिफ्रेशिंग रेट 120HZ है इसके साथ ही स्क्रीन का टच सैम्पलिंग रेट 300HZ है साथ ही स्मार्टफोन की स्क्रीन पर ही कंपनी ने फिंगर प्रिंट सेंसर दिया है। iQoo 9 SE 5G में प्रोसेसर की बात करें तो ये स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 888 पर रन करेगा। स्मार्टफोन में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज दी गई है। इस स्मार्टफोन के ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करे तो ये Funtouch OS 12 पर रन करेगा।

यह भी पढ़ें: Samsung लेकर आया Galaxy M33 और Galaxy M23, जानें इन स्मार्टफोन के फीचर्स और प्राइस

iQoo 9 5G में कंपनी ने रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है जिसका प्राइमरी कैमरा 48MP विद सोनी IMX 598 सेंसर, 13MP वाइड एंगल लैंस विद 120 डिग्री और 2MP का मोनो लैंस कैमरा मिलेगा। इसके साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए iQoo 9 5G स्मार्टफोन में 16MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा।