iQOO ने हाल ही में भारत में अपना लेटेस्ट फोन iQOO 9T लॉन्च किया। यह फोन लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर के साथ आता है। आईक्यू 9T में कंपनी के पुराने फ्लैगशिप फोन iQOO 10 Pro वाले ही स्पेसिफिकेशन्स मिलते हैं। खास बात है कि पुराने स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर के बावजूद iQOO 9 Pro कंपनी का देश में फ्लैगशिप फोन है। इस स्मार्टफोन को वनप्लस के फ्लैगशिप फोन OnePlus 10 Pro से टक्कर मिलती है। जानें iQOO 9 Pro और OnePlus 10 Pro में क्या-कुछ फर्क है। करते हैं कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के आधार पर इन दोनों फोन की तुलना…

iQOO 9 Pro vs OnePlus 10 Pro Comparision

डिस्प्ले
Onelus 10 Pro स्मार्टफोन में 6.7 इंच 10-बिट एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज़ है। वनप्लस ने इस फोन में सेकंड जेनरेशन LTPO पैनल दिया गया है। स्क्रीन के रिफ्रेश रेट को 1 हर्ट्ज़ से 120 हर्ट्ज़ के बीच स्विच किया जा सकता है। स्क्रीन बेहतर एक्युरेसी के लिए ड्यूल कलर कैलिब्रेशन फीचर के साथ आती है। फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन दिया गया है। स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।

आईक्यू 9 प्रो में 6.78 इंच स्क्रीन दी गई है जिसका रेजॉलूशन 1440पिक्सल है। एमोलेड डिस्प्ले एडेप्टिव LTPO 2.0-120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आती है। आईक्यू के फोन में 10बिट पैनल का इस्तेमाल किया गया है। यह फोन HDR10+ प्लेबैक सपोर्ट के साथ आता है। बायोमीट्रिक की बात करें तो फोन में 3D अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।

प्रोसेसर

आईक्यू 9 प्रो में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर दिया गया है। वनप्लस 10 प्रो स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर के साथ आता है।

रैम, स्टोरेज

आईक्यू 9 प्रो और वनप्लस 10 प्रो स्मार्टफोन 12 जीबी तक रैम मिलती है। इसके अलावा दोनों फोन में 256 जीबी तक की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।

बैटरी

आईक्यू 9 प्रो को पावर देने के लिए 120W फास्ट चार्जिंग के साथ 4700mAh की बैटरी दी गई है। फोन 50W फास्ट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। वहीं वनप्लस 10 प्रो को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 80W फास्ट वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

रियर कैमरा सेटअप

वनप्लस 10 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सोनी IMX789 सेंसर दिया गया है जो OIS सपोर्ट के साथ आता है। फोन में 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 8 मेगापिक्सल टेलिफोटो/पोर्ट्रेट सेंसर दिए गए हैं। यह फोन Hasselblad ट्यूनिंग के साथ आता है।

वहीं iQOO 9 Pro में भी रियर पर तीन कैमरे हैं। हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल सैमसंग GN5 सेंसर हैं जो गिम्बल स्टेबिलाइज़ेशन सपोर्ट करता है। फोन में 50 मेगापिक्सल 120-डिग्री अल्ट्रावाइड और 16 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट सेंसर दिए गए हैं।

फ्रंट कैमरा

iQOO 9 Pro स्मार्टफोन में आगे की तरफ 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं वनप्लस 10 प्रो में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर मौजूद है।

iQOO 9 Pro vs OnePlus 10 Pro Prices in India

आईक्यू 9 प्रो के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 64,990 रुपये व 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 69,990 रुपये है। वहीं वनप्लस 10 प्रो के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 66,999 रुपये है। जबकि 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट 71,999 रुपये में आता है।