iQoo ने ऐमजॉन इंडिया पर अपने स्मार्टफोन्स को छूट में उपलब्ध कराया है। ऐमजॉन पर पांच दिनों के लिए iQoo Days सेल का आयोजन किया जा रहा है। यह सेल 18 जून तक चलेगी। लिमिटेड पीरियड सेल में ब्रैंड iQoo 9 Series, iQoo Neo 6 और iQoo Z Series की डिवाइस पर ऑफर दे रहा है। इस सेल में SBI और ICICI बैंक कार्ड, ऐमजॉन कूपन, अतिरिक्त एक्सचेंज ऑफर्स और नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर के साथ आईक्यू के फोन्स को छूट पर लिया जा सकता है। आइये आपको बताते हैं iQoo के फोन्स को ऐमजॉन पर खरीदने से मिल रही डील और डिस्काउंट के बारे में सबकुछ…
आईक्यू नियो 6 को भारत में कुछ हफ्ते पहले ही लॉन्च किया गया है। नियो 6 के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 29,999 रुपये और 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 33,999 रुपये है। हालांकि, सेल में आईक्यू नियो 6 को 25,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर खरीदा जा सकता है। इसमें 1000 रुपये का कूपन डिस्काउंट और ICICI कार्ड ट्रांजैक्शन के जरिए 3000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट शामिल है। यानी इस फोन पर कुल 4000 रुपये की छूट मिल जाएगी। नियो 6 स्मार्टफोन में E4 एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 5G चिपसेट दिए गए हैं। हैंडसेट में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा दिया गया है। फोन में 4700mAh बैटरी और 80W फास्ट वायर्ड चार्जिंग मिलती है।
वहीं, अगर आप फ्लैगशिप डिवाइस लेने की सोच रहे हैं तो iQoo 9 Pro को खरीद सकते हैं। आईक्यू 9 प्रो को 6000 रुपये की छूट के साथ लेने का मौका है। आईक्यू 9 प्रो पर 2000 रुपये ऐमजॉन कूपन और ICICI बैंक कार्ड के साथ 4000 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं स्टैंडर्ड आईक्यू 9 को भी ऐमजॉन इंडिया से 6000 रुपये की छूट के साथ लियाजा सकता है।
iQoo Z6 Pro 5G स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वरियंट को 21,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। 1000 रुपये ऐमजॉन कूपन और 1000 रुपये एसबीआई कार्ड के साथ इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। iQoo 9 SE स्मार्टफोन को ICICI बैंक कार्ड के साथ 2000 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। वहीं iQoo Z5 5G और iQoo 7 5G फोन्स को एसबीआई क्रेडिट कार्ड ऑफर के साथ सस्ते में लिया जा सकता है। इन फोन्स को एसबीआई क्रेडिट कार्ड के साथ लेने पर 1000 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है।