iQOO 7 जल्द ही भारत में दस्तक देने वाला है, जिसकी जानकारी खुद कंपनी ने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से दी है। हालांकि अभी तारीख का खुलासा नहीं किया गया है। बताते चलें कि इस फोन को जनवरी में चीन में लॉन्च किया गया था और यह आइकू ब्रांड का फ्लैगशिप फोन है। इस फोन में 4000 एमएएच की बैटरी है, जो 15 मिनट में 0-100% चार्ज हो जाती है।

चीन में लॉन्च हो चुके आइकू 7 में स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है और भारत में यह इस प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा। ऐसे में यह फोन भारत में 40,000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च हो सकता है, जिसके संकेत खुद कंपनी की तरफ से दिए गए हैं। इस फोन की टक्कर वनप्लस 9 सीरीज के फोन से होगी। इन्हें भी पढ़ेंः वीवो ने भारत में लॉन्च किए 3 नए फोन

iQOO 7 specifications

चीन में लॉन्च हो चुके iQOO 7 में 6.62 इंच का एमोलेड FHD+ रेजोल्यूशन डिस्प्ले है। साथ ही यह 120Hz रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करता है, जो हाई ग्राफिक्स गेम का एक्सपीरियंस और अधिक बढ़ा देता है। इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इस फोन में क्वालकॉम का फ्लैगशिप प्रोसेसर Snapdragon 888 इस्तेमाल किया है। यह दो स्टोरेज वेरियंट 8GB+128GB और 12GB+256GB स्टोरेज वेरियंट में आता है। यह फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड Origin OS पर काम करता है।

iQOO 7 Camera

iQOO 7 के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा है, जो PDAF और OIS फीचर्स से लैस है। साथ ही सेकेंडरी कैमरा 13MP का है, जो 2x ऑप्टीकल जूम के साथ आता है। तीसरा कैमरा 13 मेगापिक्सल का है, जो 120 डिग्री व्यू को कैप्चर कर सकता है। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।

iQOO 7 battery

iQOO 7 में 4000mAh की बैटरी दी है, जो 120W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। आइकू का दावा है कि यह 120W का फास्ट चार्जर बैटरी को सिर्फ 15 मिनट में 0-100% को चार्ज कर देता है। इस फोन में 5G, डु्अल वाईफाई बैंड 6 और ब्लूटूथ v5.2 दिया है।