iQOO 3 Price in India: Vivo के सब-ब्रांड आइको ने अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन आइको 3 की कीमत में स्थायी रूप में कटौती कर दी है। बता दें कि कंपनी ने iQOO 3 स्मार्टफोन के सभी वेरिएंट की कीमतें कम की हैं। अहम खासियतों की बात करें तो इस फोन में यूजर को 55 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के अलावा 48MP कैमरा सेंसर मिलता है।

iQOO 3 Flipkart Price in india

अब इस फोन के 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 34,990 रुपये, 8 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 37,990 रुपये में बेचा जाएगा, ये दोनों ही कंपनी के 4जी वेरिएंट हैं। वहीं फोन के 5जी वेरिएंट को 44,990 रुपये में बेचा जाएगा।

याद करा दें कि भारत में 128 जीबी वेरिएंट को 38,990 रुपये, 256 जीबी रैम वेरिएंट को 41,990 रुपये तो वहीं 12 जीबी रैम वाले टॉप वेरिएंट को 46,990 रुपये की कीमत के साथ उतारा गया था।

इसका मतलब यह हुआ 8 जीबी रैम/128 जीबी और 8 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत में 4000 रुपये की कटौती हुई है। लेकिन टॉप वेरिएंट की कीमत 2000 रुपये कम की गई है।

iQOO 3 Specifications

डिस्प्ले की बात करें तो फोन में 6.44 इंच फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले है, ब्राइटनेस 800 निट्स और रिस्पांस रेट 180 हर्ट्ज़ है। आइको 3 में एलपीडीडीआर5 रैम के साथ यूएफएस 3.1 स्टोरेज है।

कंपनी का दावा है कि यूएफएस 3.1 के साथ 1.2Gbps तक की ट्रांसफर स्पीड मिलेगी। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए आइको 3 में क्वालकॉम स्नपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए ऐड्रेनो 650 जीपीयू का इस्तेमाल हुआ है।

बैटरी क्षमता की बात करें तो 4,400 mAh की बैटरी फोन में जान फूंकने का काम करेगी।बता दें कि यह फोन 55 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ उतारा गया है, फोन 15 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है।

आइको 3 में नए मॉन्स्टर टच बटन के अलावा अल्ट्रा गेम मोड भी शामिल है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो आइको ब्रांड का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 (Android 10) पर आधारित आइको यूआई (IQOO UI) पर चलता है।

फोन नए मॉन्स्टर मोड के साथ आता है जो स्मूथ गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए फोन की परफॉर्मेंस को एन्हांस करता है। यूजर इंटरफेस में यूजर को ऐप ड्रावर सपोर्ट मिलेगा, इसके अलावा यूजर होम-स्क्रीन नेविगेशन और ऐप ड्रावर नेविगेशन ऑप्शन में से किसी का भी चुनाव कर सकेंगे।

iQOO 3 Camera

आइको 3 के कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के पिछले हिस्से में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, इसमें 48MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, 20X ज़ूम के साथ 13MP टेलीफोटो कैमरा सेंसर, 13MP वाइड-एंगल लेंस और 2MP डेप्थ कैमरा सेंसर दिया गया है।

बेहतर लो-लाइट एक्सपीरियंस के लिए फोन में सुपर नाइट मोड भी दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा सेंसर है, अपर्चर एफ/2.45 है, इसके अलावा 4K वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट भी है।

Airtel का नया प्लान, 3GB डेटा के साथ Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन फ्री

OVID-19 India Tracker State-wise Status: आपके राज्य में हैं Corona के कितने मरीज, ऐसे पाएं आधिकारिक जानकारी