iQOO 15 vs OnePlus 15: आईक्यू ने हाल ही में भारत में अपना मोस्ट-अवेटेड स्मार्टफोन iQOO 15 को क्वालकॉम के लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट के साथ लॉन्च किया है। आईक्यू 15 को बाजार में पहले से मौजूद Realme GT 8 Pro और OnePlus 15 से टक्कर मिलेगी। आज हम बात करेंगे iQOO 15 और OnePlus 15 स्मार्टफोन की कीमत, डिस्प्ले, डिजाइन, परफॉर्मेंस, कैमरा, बैटरी और सॉफ्टवेयर के बारे में। जानें आईक्यू 15 और वनप्लस 15 में कौन है बेहतर?

iQOO 15 vs OnePlus 15: कीमत

आईक्यू 15 और वनप्लस 15 स्मार्टफोन के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज मॉडल को 72,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। जबकि 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज ऑप्शन का दाम 79,999 रुपये है। बता दें कि लॉन्च ऑफर के साथ फोन की प्रभावी कीमत कम रह जाएगी।

iPhone 16 की कीमत धड़ाम, 40000 से भी कम में खरीदने का मौका, Black Friday Sale में जबरदस्त ऑफर

7000 रुपये बैंक डिस्काउंट के साथ फोन पर 7000 रुपये की छूट मिल जाएगी। यानी कीमत घटकर 64,999 रुपये रह जाएगी। वहीं वनप्लस 15 को 4000 रुपये बैंक डिस्काउंट पर लिया जा सकता है और इसके बेस मॉडल को 68,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। दोनों डिवाइसेज को अमेज़न पर बेचा जा रहा है।

iQOO 15 vs OnePlus 15: डिस्प्ले और डिजाइन

इन दोनों फोन्स में हाई-रिफ्रेश रेट AMOLED पैनल दिए गए हैं। iQOO 15 में 6.85 इंच 2K LTPO AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। डिवाइस में Wet Finger Control मिलता है यानी हाथ में मॉइस्चर होने पर भी स्क्रीन टच काम करेगा।

आधे से कम दाम पर मिल रहा ऐप्पल का पावरफुल MacBook Air M4 लैपटॉप, Croma Black Friday Sale में बंपर ऑफर

वनप्लस 15 स्मार्टफोन में 6.78 इंच QHD+ AMOLED डिस्प्ले है जो 165 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। फोन की आउटडोर विजिबिलट बढ़ाने के लिए Sun Display एन्हेंसमेंट भी है। दोनों डिवाइसेज में इन-डिस्प्ले अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर भी है जबकि iQOO ने हैंडसेट में कैमरा मॉड्यूल के नीचे एक नया Monster Halo ambient light दी गई है।

iQOO 15 vs OnePlus 15: परफॉर्मेंस और कूलिंग

दोनों ही फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर है। iQOO 15 ने बेंचमार्क पर ज्यादा बेहतर परफॉर्म किया है और AnTuTu, पर 4.18 मिलियन पॉइन्ट्स से ज्यादा स्कोर किया। यह फोन 8K vapour chamber चैम्बर कूलिंग सिस्टम के साथ आता है।

वनप्लस 15 में 360 Cryo-Velocity Cooling सेटअप दिया गया है। इसमें Touch Response चिप और G2 Wi-Fi चिप भी है।

iQOO 15 vs OnePlus 15: कैमरा फीचर्स

दोनों कंपनियों ने अपने स्मार्टफोन्स में 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है।

iQOO 15 Camera Setup

आईक्यू 15 स्मार्टफोन में OIS के साथ 50 मेगापिक्सल Sony IMX921 प्राइमरी, 3x ऑप्टिकल ज़ूम और 10x ज़ूम के साथ 50MP पेरिस्कोप टेलिफोटो सेंसर है। डिवाइस में 50MP अल्ट्रावाइड कैमरा है और AI Visual व Reflection Eras टूल मिलते है जो मल्टीपल शूटिंग मोड में यूज किए जा सकते हैं।

OnePlus 15 Camera Setup

वनप्लस 15 में 50MP Sony IMX906 प्राइमरी कैमरा दिया गया है। हैंडसेट में 3.5x ऑप्टिकल ज़ूम और एडवांस्ड 7x ऑप्टिकल-क्वॉलिटी ज़ूम के साथ 50MP Samsung JN5 टेलिफोटो सेंसर है। इसके अलावा वनप्लस ने फोन में 50MP OV50D अल्ट्रावाइड सेंसर भी है जो 30fps पर 8K रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है।

दोनों डिवाइसेज में 32MP फ्रंट कैमरा है लेकिन वनप्लस ने ज्यादा बेहतर वीडियो रिकॉर्डिंग ऑप्शन मिलते हैं।

iQOO 15 vs OnePlus 15: बैटरी और चार्जिंग

आईक्यू 15 स्मार्टफोन में 7000mAh silicon-carbon बैटरी दी गई है जो 100W वायर्ड और 40W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। जबकि OnePlus 15 में 7300mAh बड़ी बैटरी है जो 120W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज होने में फोन को करीब 39 मिनट का समय लगता है।

कैपेसिटी और चार्जिंग स्पीड में वनप्लस ज्यादा बेहतर है।

iQOO 15 vs OnePlus 15: सॉफ्टवेयर

वनप्लस और आईक्यू के इन दोनों फोन्स में ऐंड्रॉयड 16 OS दिया गया है। iQOO ने डिवाइस में OriginOS 6 दिया है और 5 ऐंड्रॉयड अपग्रेड व 7 साल तक सिक्यॉरिटी अपडेट का वादा किया है। वनप्लस के फोन में OxygenOS 16 मिलता है और Google के Gemini-बेस्ड टूल्स सहित कई AI-पावर्ड फीचर्स दिए गए हैं। वनप्लस 15 में 4 साल तक ऐंड्रॉयड OS अपडेट और 6 साल तक सिक्यॉरिटी अपडेट का वादा है।

ड्यूरेबिलिटी की बात करें तो iQOO 15 में IP68+IP69 रेटिंग दी गई है जबकि OnePlus 15 में IP66, IP68, IP69 और IP69K रेटिंग मिलती है।

iQOO 15 vs OnePlus 15: कौन है ज्यादा बेहतर?

आईक्यू 15 में डिस्प्ले इनोवेशन, कूलिंग परफॉर्मेंस और कैमरा फ्लेक्सिबिलिटी मिलती है, खासतौर पर पेरिस्कोप टेलिफोटो के साथ। वहीं वनप्लस 15 में फास्ट चार्जिंग, 8K वीडियो रिकॉर्डिंग, दमदार वाटर-रेजिस्टेंस क्रेडेन्शियल और बेहतर सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस मिलता है।

लॉन्च कीमतें समान होने और एक ही चिपसेट मिलने के कारण चुनाव आपकी प्रायोरिटी पर निर्भर करता है: अगर आप बेहतर बेंचमार्क परफ़ॉर्मेंस और ज़्यादा ब्राइट डिस्प्ले चाहते हैं तो iQOO सही विकल्प है, जबकि बड़ी बैटरी, बेहतर वीडियो क्षमता और ज्यादा AI फीचर्स आपके लिए महत्वपूर्ण हैं तो OnePlus बेहतर साबित होगा।