iQOO 15 Launched: आईक्यू ने वादे के मुताबिक, अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन iQOO 15 भारत में लॉन्च कर दिया है। आईक्यू 15 को देश में 7000mAh बड़ी बैटरी, Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट, 6.85 इंच बड़ी OLED डिस्प्ले के साथ उपलब्ध कराया गया है। आईक्यू के इस हैंडसेट में 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 32MP फ्रंट कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जानें इस नए आईक्यू स्मार्टफोन की कीमत व फीचर्स के बारे में…

iQOO 15 Price

आईक्यू 15 के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 72,999 रुपये है। जबकि 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज मॉडल को 79,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। बैंक और ऑफर के साथ डिवाइस को 64,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लिया जा सकता है।

इस स्मार्टफोन को Amazon.in, iQOO.com पर 1 दिसंबर से हर किसी के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। जबकि 27 नवंबर से प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों के लिए सेल शुरू हो जाएगी।

OnePlus 15R vs OnePlus 13R: वनप्लस के दो स्मार्टफोन्स में टक्कर, जानें कैमरा, बैटरी, डिस्प्ले किसमें बेहतर, ये रहीं सारी डिटेल्स

लॉन्च और प्री-बुकिंग ऑफर्स की बात करें तो आईक्यू 15 को 7000 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट और 7000 रुपये तक एक्सचेंज बोनस पर लिया जा सकता है। हैंडसेट पर 1000 रुपये का अतिरिक्त कूपन डिस्काउंट भी है। इसके अलावा प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को 12 महीने तक एक्सटेंडेड वारंटी, iQOO TWS 1e ईयरबड्स फ्री और 24 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI ऑफर भी है।

WhatsApp Update 2025: व्हाट्सऐप में आया एक ‘अनोखा’ फीचर, बदल जाएगा चैट एक्सपीरियंस, जानें कैसे करता है काम

iQOO 15 Features

आईक्यू 15 में 6.85 इंच (3168×1440 पिक्सल) 2K+ कर्व्ड Samsung M14 8T LTPO AMOLED 20:9 आस्पेक्ट रेशियो स्क्रीन दी गई है जो HDR10+ सपोर्ट करती है। स्क्रीन 144 हर्ट्ज़ वेरिएबल रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। स्क्रीन HBM मोड में 2600 निट्स तक ब्राइटनेस और 6000 निट्स तक पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। डिस्प्ले Dolby Vision सपोर्ट करती है। आईक्यू के इस हैंडसेट में ऑक्टा-कोर Snapdragon 8 Elite Gen 5 3nm प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए Adreno 840 GPU है।

iQOO 15 स्मार्टफोन में 12GB/16GB रैम और 256GB व 512GB इनबिल्ट स्टोरेज का ऑप्शन दिया गया है। हैंडसेट में OriginOS 6.0 बेस्ड Android 16 दिया गया है। इस फोन में डुअल-सिम सपोर्ट मिलता है।

आईक्यू के इस स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/1.88, OIS, LED फ्लैश के साथ 50MP प्राइमरी रियर कैमरा, अपर्चर एफ/2.0 के साथ 50MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और अपर्चर एफ/2.65 के साथ 50MP 3x पेरिस्कोप टेलिफोटो कैमरा दिया गया है। हैंडसेट में इन-डिस्प्ले अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर और इन्फ्रारेड सेंसर मौजूद हैं। डिवाइस में यूएसबी टाइप-सी ऑडियो, स्टीरियो स्पीकर्स और Hi-Fi ऑडियो भी हैं। डिवाइस का डाइमेंशन 163.65× 76.71×8.14mm और वजन करीब 216 ग्राम है।

आईक्यू के इस हैंडसेट में IP68+IP69 वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस रेटिंग मिलती है। आईक्यू 15 को पावर देने के लिए 7000mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 100W अल्ट्रा-फास्ट फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में 40W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 7 802.11 be, ब्लूटूथ 6.0, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी 3.2 Gen1 और NFC जैसे फीचर्स दिए गए हैं।