iQOO 13 Launch Date, Price and Specifications: आईक्यू भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयार है। iQOO 13 को कल यानी 3 दिसंबर 2024 को भारत में लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च से पहले स्मार्टफोन कंपनी ने आने वाले फ्लैगशिप डिवाइस के प्रोसेसर, कैमरा, डिस्प्ले और बैटरी के स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा कर दिया है। हम आपको बता रहे हैं अपकमिंग आईक्यू 13 (Upcoming iQOO 13) के बारे में अब तक सामने आई हर जानकारी के बारे में…

आईक्यू 13 डिस्प्ले

आईक्यू 13 स्मार्टफोन में 2K LTPO AMOLED डिस्प्ले दी जाएगी। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज़ है। इस स्मार्टफोन को डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP68 व IP69 रेटिंग के साथ उपलब्ध कराया जाएगा।

सूर्य ग्रहण कब है? जानें क्या भारत में दिखेगा अद्भुत नजारा, घर बैठे ऐसे देखें Solar Eclipse

आईक्यू 13 डिजाइन और कलर ऑप्शन

आईक्यू 13 स्मार्टफोन में कैमरा आइलैंड के पास एक RGB Halo लाइटिंग मिलने की पुष्टि हुई है। इनकमिंग कॉल, नोटिफिकेशन, गेमिंग सेशन और म्यूजिक के दौरान यह लाइन ऑन होगी। आईक्यू ने पुष्टि कर दी है कि स्मार्टफोन की मोटाई सिर्फ 8.13mm होगी। हैंडसेट को लीजेंड एडिशन और नार्डो ग्रे कलर में उपलब्ध कराया जाएगा।

आईक्यू 13 प्रोसेसर

आईक्यू 13 स्मार्टफोन को स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। iQOO 13 में एक सुपरकंप्यूटिंग Chip Q2 चिपसेट भी होगा और इससे 144FPS गेम फ्रेम इंटरपोलेशन और 2K सुपर रेजॉलूशन डिलीवर होने का दावा किया गया है।

5600mAh बैटरी, 512GB रैम और 50MP रियर कैमरे वाला Realme V60 Pro लॉन्च, जानें सारी खूबियां

आईक्यू 13 कैमरा

आईक्यू 13 स्मार्टफोन में रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है। फोन में 50MP प्राइमर, 50MP टेलिफोटो और 50MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा सेटअप दिया गया है। डिवाइस में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।

आईक्यू 13 बैटरी और सॉफ्टवेयर

आईक्यू 13 स्मार्टफोन में 6000mAh बड़ी बैटरी दी जाएगी। कंपनी का कहना है कि हैंडसेट में 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा

आईक्यू के इस आने वाले फोन में लेटेस्ट Funtouch OS 15 मिलने की पुष्टि हो चुकी है जो Android 15 बेस्ड होगा। आईक्यू ने आने वाले फोन में 4 साल तक OS और 5 साल तक सिक्यॉरिटी अपडेट मिलने का दावा किया है।

क्या आपको पता है कि गूगल ने ईमेल भेजकर यूजर्स को चेतावनी देनी शुरू कर दी है कि लोकेशन हिस्ट्री डिलीट हनो से पहले उचित एक्शन जरूर ले लें। गौर करने वाली बात है कि गूगल मैप्स की लोकेशन हिस्ट्री को डिलीट करने से जुड़े ईमेल को अभी भी भेजा जा रहा है, इसलिए हो सकता है कि आपके लिए डेडलाइन, दूसरे यूजर्स से अलग हो। पढ़ें पूरी खबर