iQOO 13 launched: आईक्यू के नए फ्लैगशिप फोन का इंतजार कर रहे लोगों के लिए आखिरकार खुशखबरी आ गई है। आईक्यू 13 को आज (3 दिसंबर 2024) राजधानी दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में लॉन्च कर दिया गया। iQOO 13 कंपनी का नया हैंडसेट है और इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Elite मोबाइल प्लेटफॉर्म (Snapdragon® 8 Elite Mobile Platform), 512GB तक स्टोरेज, 50MP प्राइमरी रियर कैमरा व 32MP फ्रंट कैमरे जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जानें आईक्यू के इस लेटेस्ट फोन की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में विस्तार से…

iQOO 13 Features

-आईक्यू 13 स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड Funtouch OS 15 के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में IP68 और IP69 रेटिंग मिलती है। आईक्यू के इस स्मार्टफोन को स्नैपड्रैगन 8 Elite मोबाइल प्लेटफॉर्म के साथ उपलब्ध कराया गया है।

-आईक्यू 13 को कंपनी ने भारत में 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज और 16 जीबी रैम व 512जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट के साथ उपलब्ध कराया है। कंपनी का कहना है कि रैम को 16 जीबी तक एक्सपेंड वर्चुअली एक्सपेंड किया जा सकता है।

आधे से कम दाम पर यहां बिक रहा Samsung Galaxy S23 Ultra 5G, 200MP कैमरे वाले फोन पर तगड़ी छूट

-आईक्यू 13 डिवाइस को पावर देने के लिए 6000mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 120W FlashCharge टेक्नोलॉजी सपोर्ट करती है। डिवाइस का डाइमेंशन 163.37 × 76.71 × 8.13mm और वजन 213 ग्राम है।

-आईक्यू 13 स्मार्टफोन को ग्लास बैक कवर पैनल के साथ उपलब्ध कराया गया है। फोन में 3D अल्ट्रासोनिक सिंगल फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

दिसंबर में मचेगी धूम, गदर काटने आ रहे Redmi, Vivo और iQOO 13 के स्मार्टफोन्स

-iQOO 13 में 6.82 इंच AMOLED स्क्रीन दी गई है जो (3168 × 1440 पिक्सल) रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। डिस्प्ले की पिक्सल डेनसिटी 510ppi है।

-कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में 5G, 4G VoLTE, जीपीएस, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.4, यूएसबी और एनएफसी जैसे फीचर्स मिलते हैं। आईक्यू 13 में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, ई-कंपास, कलर टेम्परेचर सेंसर, मोटर, गायरोस्कोप जैसे फीचर्स मौजूद हैं। आईक्यू 13 IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आते हैं डस्ट व वाटर रेजिस्टेंस हैं।

-सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए आईक्यू 13 में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरे के साथ 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल और 50 मेगापिक्सल टेलिफोटो सेंसर दिए गए हैं।

iQOO 13 Price

आईक्यू 13 को भारत में Legend और Nardo Grey कलर एडिशन में उपलब्ध कराया गया है। जैसा कि नाम से जाहिर है Legend Edition को BMW Motorsport के साथ साझेदारी में बनाया गया है।

भारत में आईक्यू 13 के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 54,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। जबकि 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 59,999 रुपये है।

आईक्यू 13 की बिक्री ऐमजॉन इंडिया पर 11 दिसंबर से शुरु होगी। बैंक ऑफर्स की बात करें तो ICICI बैंक व HDFC क्रेडिट कार्ड के साथ फोन को 3000 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है।