iQOO 10 Series स्मार्टफोन को चीन में मंगलवार को लॉन्च कर दिया गया। इस सीरीज में iQOO 10 और iQOO 10 Pro शामिल हैं। ये दोनों ही कंपनी के फ्लैगशिप हैंडसेट हैं और इनमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। कंपनी का दावा है कि iQOO 10 Pro दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो 200W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आता है। iQOO के ये दोनों स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड OriginOS Ocean के साथ आते हैं। नई सीरीज कंपनी की पिछली iQOO 9 Series का अपग्रेड है।
iQoo 10 Pro, iQoo 10 price
iQOO 10 Pro के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 4,999 CNY (करीब 60,000 रुपये) है। वहीं 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वाला टॉप-ऐंड वेरियंट 5,999 CNY (करीब 72,000 रुपये) में आता है। यह फोन ब्लैक और लेजेंडरी एडिशन कलर में लिया जा सकता
iQOO 10 की बात करें तो इसका 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट 3,699CNY (करीब 44,000 रुपये) जबकि 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट 4,699 CNY (करीब 56,000 रुपये) में लॉन्च किया गया है। फोन को ब्लैक, औरेंज और लेजेंडरी एडिशन कलर वेरियंट में उपलब्ध कराया गया है। आईक्यू के ये दोनों ही स्मार्टफोन प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं और इनकी बिक्री 26 जुलाई से शुरू होगी।
iQoo 10 Pro specifications
आईक्यू 10 प्रो में 6.78 इंच एमोलेड 2K ((1,440×3,200 पिक्सल) E5 LTPO स्क्रीन दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन HDR10+ सपोर्ट करती है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए अड्रेनो 730 जीपीयू दिया गया है। स्मार्टफोन में 8 जीबी व 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी व 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 14.6 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। रियर कैमरे से 8K रेजॉलूशन तक की वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है। यह 3X ऑप्टिकल ज़ूम और 40X डिजिटल ज़ूम ऑफर करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है।
आईक्यू 10 प्रो ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड OriginOS Ocean के साथ आता है। फोन को पावर देने के लिए 4700mAh की बैटरी दी गई है जो 200W Flash Charge वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन का डाइमेंशन 164.91×75.5×9.49 मिलीमीटर और वज़न 216.2 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.3, वाई-फाई जैसे फीचर्स हैं। सिक्योरिटी के लिए आईक्यू के इस स्मार्टफोन में अल्ट्रासोनिक 3d वाइड-एरिया फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस-अनलॉक टेक्नोलॉजी मिलती है।
iQoo 10 specifications
आईक्यू 10 स्मार्टफोन में 6.78 इंच एमोलेड डिस्प्ले है जो फुल एचडी+ (1,080 x 2,400 पिक्सल) रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए अड्रेनो 730 प्रोसेसर दिया गया है। फोन मं 8 जीबी व 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी व 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई ह
कैमरे की बात करें तो आईक्यू 10 में 50 मेगापिक्सल ISOCELL GN5 प्राइमरी सेंसर, 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 12 मेगापिक्सल IMX663 सेंसर दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 4700mAh की बैटरी दी गई है जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन का डाइमेंशन 164.55×77.10×8.37 मिलीमीटर और वज़न 207 ग्राम है। फोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड OriginOS Ocean के साथ आता है।