iPhone SE, iPhone 14, iPhone 14 Plus Discontinued: ऐप्पल ने भारत में अपने किफायती हैंडसेट iPhone 16e को लॉन्च करने के बाद कुछ पुराने हैंडसेट की बिक्री बंद कर दी है। थर्ड-जेनरेशन आईफोन एसई मॉडल को भी आईफोन 16ई के बाद ऐप्पल ने बंद कर दिया है। 2022 में आए iPhone SE के तीन साल बाद आए अपग्रेडेड वेरियंट आईफोन 16ई को कई एडवांस फीचर्स के साथ पेश किया गया है। नए iPhone 16e में Apple Intelligence के लिए सपोर्ट के साथ A18 चिपसेट दिया गया है। हैंडसेट में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलता है। नए फोन के लॉन्च के बाद से ही 2022 में आए स्टैंडर्ड आईफोन 14 मॉडल्स ऐप्पल की वेबसाइट से हटा दिया गया है।
ऐप्पल ने बंद की पुराने प्रोडक्ट्स की बिक्री
आईफोन 16e के लॉन्च के बाद ऐप्पल ने पुराने iPhone SE, iPhone 14 और iPhone 14 Plus मॉडल्स को अपनी आधिकारिक वेबसाइट से हटा दिया है। हालांकि, ऐप्पल के ये सभी मॉडल्स फ्लिपकार्ट और ऐमजॉन इंडिया जैसे थर्ड-पार्टी रिटेलर्स के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध हैं। इसके अलावा रीफर्बिश्ड स्टोर से भी इन फोन्स को अभी खरीदा जा सकता है। इन सभी फोन्स को साल 2022 में लॉन्च किया गया था।
iPhone SE (2022) स्मार्टफोन को मार्च 2022 में लॉन्च किया गया था जिसकी कीमत 43,900 रुपये से शुरु होती है। वहीं सितंबर 2022 में लॉन्च होने वाले iPhone 14 और iPhone 14 Plus स्मार्टफोन्स को 79,900 रुपये और 89,900 रुपये की कीमत पर उपलब्ध कराया गया था।
ऐप्पल ने पिछले साल iPhone 16 Series लॉन्च के बाद से ही आईफोन 15 प्रो सीरीज और आईफोन 13 मॉडल्स की बिक्री बंद कर दी थी। कंपनी ने कई यूरोपीय देशों से iPhone 14, iPhone 14 Plus और iPhone SE को अपने ऑनलाइन स्टोर से वापस ले लिया था क्योंकि यूरोपीय यूनियन द्वारा पारित नए नियम के तहत डिवाइसेज में यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट अनिवार्य हो गया था।
ऐप्पल के स्मार्टफोन पोर्टफोलियो में फिलहाल iPhone 15 Series, iPhone 16 Series और नए iPhone 16e शामिल हैं। उम्मीद की जा रही है कि iPhone 17 Series के बाद स्टैंडर्ड iPhone 15 और iPhone 15 Plus को भी बंद कर दे।
iPhone 16e Price, Specifications
लेटेस्ट आईफोन 16ई के 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 59,900 रुपये रखी गई है। वहीं 256 जीबी व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को क्रमशः 69,900 रुपये और 89,900 रुपये की कीमत पर उपलब्ध कराया गया है। डिवाइस को 21 फरवरी से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध कराया जाएगा और इसकी बिक्री 28 फरवरी से शुरु होगी।
नए आईफोन 16ई में 6.1 इंच OLED स्क्रीन दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है। फोन iOS 18 पर चलता है। हैंडसेट में Apple Intelligence फीचर सपोर्ट मिलता है और इसमें 3nm A18 चिपसेट मौजूद है। डिवाइस में 48 मेगापिक्सल रियर कैमरा है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12 मेगापिक्सल TrueDepth कैमरा दिया गया है। डिवाइस में डस्ट और वाटर रेजिस्टेंट के लिए IP68 रेटिंग मिलती है। हैंडसेट में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है जो 18W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करता है। डिवाइस में 7.5mm वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी है।