Apple iPhone SE Price Leaked: ऐप्पल के आने वाले नए आईफोन्स को लेकर खबरें आनी शुरु हो गई हैं। पिछले कुछ हफ्तों से ऐप्पले के नए प्रोडक्ट iPhone SE (2025) से जुड़ी जानकारी भी लगातार सामने आ रही है। Apple iPhone SE (2025) से जुड़ी एक नई लीक रिपोर्ट में आने वाले हैंडसेट की कीमत का पता चला है। कोरिया से आई एक रिपोर्ट में बताया गया है कि नेक्स्ट-जेन आईफोन एसई को 499 डॉलर (करीब 43,000 रुपये) की कीमत पर उपलब्ध कराया जा सकता है।
गौर करने वाली बात है कि प्राइस लीक से जुड़ी यह जानकारी उस समय आई है, जबकि ऐप्पल फैंस यह अंदाजा लगा रहे थे कि क्या ऐप्पल इस बार आईफोन एसई की कीमत में इजाफा करेगी?
12000 रुपये की बंपर छूट! OnePlus 12 स्मार्टफोन को खरीदने का सुनहरा मौका, New Year पर धमाकेदार डील
Apple iPhone SE Features
खबरों के मुताबिक, ऐप्पल आईफोन एसई (2025) में ऐप्पल का लेटेस्ट A18 चिपसेट दिया जाएगा। इस आईफोन मॉडल में 8GB रैम व 48MP प्राइमरी रियर कैमरा जैसे अपग्रेड फीचर्स मिलने की उम्मीद है जिससे इस हैंडसेट में फ्लैगशिप आईफोन मॉडल्स जैसी परफॉर्मेंस मिलने की उम्मीद है।
डिवाइस में 6.06 इंच OLED डिस्प्ले मिलेगी। ऐप्पल आईफोन में वाइब्रेंट और हाई-क्वॉलिटी स्क्रीन एक्सपीरियंस मिलने की उम्मीद है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ तक हो सकता है।
आने वाले ऐप्पल आईफोन SE में इस बार Face ID फीचर भी मिलने की उम्मीद है। iPhone SE (2025) में ऐप्पल द्वारा iPhone 14 जैसी डिजाइन मिलने की उम्मीद है। डिवाइस में Face ID के लिए नॉच भी दी जा सकती है। बता दें कि SE Series के लिए यह एक बड़ा अपग्रेड होगा। गौर करने वाली बात है कि अभी तक ऐप्पल के महंगे फोन्स में भी फेस रिकग्निशन टेक्नोलॉजी मिलती रही है।
आईफोन एसई में भले ही iPhone 16 वाले अल्ट्रावाइड कैमरा, स्लीक डिजाइन जैसे सारे प्रीमियम फीचर्स दिए जा सकते हैं। iPhone SE (2025) इन अपग्रेडेड फीचर्स के साथ बजट दाम में आने वाला बेहतरीन स्मार्टफोन हो सकता है।
आपको बता दें कि iPhone SE (2025) को साल की पहली छमाही में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।