iPhone SE 4 Launch Today in India, Price: ऐप्पल आज अपना बहु-प्रतीक्षित स्मार्टफोन iPhone SE 4 लॉन्च करने के लिए तैयार है। ऐप्पल आईफोन एसई 4 के लिए क्यूपर्टिनो की टेक कंपनी किसी इवेंट का आयोजन नहीं कर रही है। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले आईफोन एसई 4 को नई डिजाइन और फीचर्स के साथ किफायती दाम पर उपलब्ध कराया जाएगा। ऐप्पल के CEO टिम कुक ने 19 फरवरी को एक नए ऐप्पल प्रोडक्ट के लॉन्च की जानकारी दी है। उम्मीद की जा रही है कि यह नया SE 4 हो सकता है।
Apple iPhone SE 4 Expected Features
नए आईफोन एसई 4 स्मार्टफोन में एक नई डिजाइन मिल सकती है जो iPhone 14 जैसी होगी। डिवाइस में 6.1 इंच फुल-स्क्रीन डिस्प्ले होने की उम्मीद है। इसका मतलब है कि डिवाइस में होम बटन नहीं होगा और ऐप्पल पहली बार iPhone SE 4 में ऑथेंटिकेशन के लिए Face ID फीचर सकती है। इसके साथ ही सभी ऐप्पल डिवाइसेज से होम बटन की छुट्टी हो जाएगी।
डिस्प्ले के साथ एसई 4 में सबसे बड़ा बदलाव होने की उम्मीद है। ऐप्पल आने वाले मॉडल में LCD की जगह OLED डिस्प्ले ला सकती है जो ज्यादा बेहतर कलर्स, बेहतर कंट्रास्ट और ओवरऑल बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस ऑफर करेगी। कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि नए ऐप्पल आईफोन में Apple का Dynamic Island फीचर हो सकता है। वहीं कुछ रिपोर्ट्स में पता चला है कि डिवाइस को नॉच डिजाइन के साथ ही लाया जाएगा।
मॉडर्न और बेहतर डिजाइन के बावजूद आईफोन एसई 4 में सिंगल रियर कैमरा सेटअप होगा लेकिन इसमें इस बार 48 मेगापिक्सल सेंसर मिलेगा। पिछले एसई मॉडल्स को 12 मेगापिक्सल सेंसर के साथ पेश किया गया था।
ऐप्पल के इस स्मार्टफोन में फ्लैगशिप iPhone 16 Series में दिए गए A18 चिपसेट ही मिलने की उम्मीद है। इसके साथ ही इस बजट ऐप्पल आईफोन की गिनती भी ऐप्पल के सबसे पावरफुल फोन्स में होगी। Apple Intelligence फीचर के साथ ऐप्पल फैंस को फोन में नए AI फीचर्स भी मिल सकते हैं।
Apple iPhone SE 4 price
ऐप्पल ने साल 2022 में iPhone SE को भारत में 43,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था। आईफोन एसई 4 को भी इसी कीमत के आसपास उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है और रिपोर्ट्स में खुलासा हुआ है कि हैंडसेट 44,999 रुपये में बिकेगा।