आज के समय में फोन हमारी लाइफ का काफी अहम हिस्सा बन गया है। फोटो, वीडियो से लेकर जरूरी डॉक्यूमेंट्स तक सभी हमारे फोन में रहता है। इसे सुरक्षित रखने के लिए फोन को लॉक करके रखते हैं। अगर हम आईफोन्स की बात करें तो इसमें लॉक लगाने के कई तरीके हैं। इसमें फेस आईडी से लेकर फिंगरप्रिंट और पिनकोड जैसे फीचर्स शामिल हैं। हालांकि, ये फीचर्स तब मुसीबत बन जाते हैं, जब इसका पासवर्ड भूल जाते हैं।

वही, कई बार आईफोन में गलत पासवर्ड दर्ज करने की वजह से वह लॉक हो सकता है। आपने अगर हाल ही में अपना पासवर्ड बदला है और उसे भूल गए हैं तो 72 घंटे के भीतर पुराने पासवर्ड से फोन खोल सकते हैं। आपको इसके लिए अपने फोन को रिकवरी मोड में डालना होगा।

इससे फोन को ठीक तो किया जा सकता है, लेकिन इसमें आपके फोन का सारा डेटा डिलीट हो जाता है। इसी वजह से रिकवरी मोड में डालने से पहले बहुत जरूरी है कि आपने अपने डेटा का बैकअप लिया हो। आइए जानते हैं, फोन ओपन करने का प्रोसेस…

Jio vs Airtel vs Vi: किसका 799 रुपये वाला प्रीपेड प्लान देता है सबसे ज्यादा फायदा?

iPhone को Recovery Mode में ले जाने का सबसे आसान तरीका

स्टेप 1

अपने iPhone को रिकवरी मोड में डालने के लिए सबसे पहले उसे USB केबल की मदद से कंप्यूटर से कनेक्ट करें।

स्टेप 2

अब अपने iPhone में ये बटन दबाएं (आपके iPhone के मॉडल के हिसाब से बटन अलग होते हैं।)

माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्या नडेला कौन हैं? हैदराबाद से खास कनेक्शन

अगर आपका iPhone 8, X, 11, 12, 13, 14, 15 या उससे नया है तो

  • – वॉल्यूम अप बटन दबाकर छोड़ें।
  • – वॉल्यूम डाउन बटन दबाकर छोड़ें।
  • – साइड (पावर) बटन लगातार दबाए रखें।
  • – स्क्रीन पर केबल और लैपटॉप का चित्र आए तो बटन छोड़ दें।
  • – यही रिकवरी मोड है।

अगर आपका iPhone 7 या 7 Plus है तो

  • – Volume Down + Power बटन दोनों को एक साथ दबाकर रखें।
  • – जब स्क्रीन पर केबल और लैपटॉप का चित्र दिखे बटन छोड़ दें।

अगर आपका iPhone 6s, SE (पुराना), या उससे पुराना मॉडल है

  • – होम बटन + पावर बटन।
  • – दोनों बटन को एक साथ दबाकर रखें।
  • – रिकवरी मोड स्क्रीन आए छोड़ दें।
  • – इसके बाद आपका आईफोन रिकवरी मोड में आ जाएगा।

अब क्या करें?

आईफोन रिकवर मोड में आता है तो आपके कंप्यूटर विंडो में दो ऑप्शन आते हैं –

  • – अपडेट – आपका डेटा नहीं मिलता है
  • – रिस्टोर – आपका सारा डेटा मिट जाएगा। (यह तब चुनें जब Update काम न करें।)

ये है आसान स्टेप

Windows में Apple Devices ऐप खुला होगा-

  • – आपके iPhone का नाम दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें।
  • – एक पॉप-अप आएगा। उसमें से अपडेट चुनें।
  • – डाउनलोड होगा → इंस्टॉल होगा → आपका iPhone रीस्टार्ट हो जाएगा।

Mac में Finder खुला होगा –

  • – बाएं साइड में आपका iPhone दिखेगा → क्लिक करें।
  • – पॉप-अप आएगा → अपडेट चुनें।

अपडेट होने में 10–30 मिनट लग सकते हैं।