साल 2025 खत्म होने को है और इसके साथ ही भारत में ऐप्पल फैंस को एक खास सरप्राइज़ मिला है। Vijay Sales Apple Days सेल में ऐप्पल के सबसे नए स्लिम स्मार्टफोन Apple iPhone Air को छूट के साथ उपलब्ध काराया गया है। iPhone Air 256GB स्टोरेज वाले स्काई ब्लू वेरियंट पर शानदार डिस्काउंट दिया जा रहा है। बता दें कि आईफोन एयर iPhone 17 Series का सबसे कम बिकने वाले मॉडल्स में से एक है। चलिए आपको बताते हैं इस पतले आईफोन पर मिल रहे ऑफर्स व डिस्काउंट के बारे में विस्तार से…

iPhone Air पर मिल रही डील्स और ऑफर्स

आईफोन एयर के 256 जीबी स्टोरेज वाले स्काई ब्लू वेरियंट की ओरिजिनल कीमत 1,19,900 रुपये है। लेकिन विजय सेल्स पर इसे 21 फीसदी छूट के साथ 94,990 रुपये की कीमत पर उपलब्ध कराया गया है। यानी ग्राहक सीधे 24,910 रुपये की छूट पर इसे खरीद सकते हैं। iPhone Air खरीदने की सोच रहे लोगों के लिए यह एक बेहतरीन डील है।

‘नए साल से पहले की आखिरी शाम…’ New Year Google Doodle में दिखी मिडनाइट पार्टी की झलक

इसके अलावा Cashify के साथ साझेदारी में विजय सेल्स एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है। यानी फोन की कंडीशन के हिसाब से आपको एक निश्चित वैल्यू मिल जाएगी। ग्राहकों को EMI ऑफर भी मिलता है। इसके अलावा बिजनेस बायर्ड जीएसटी इनवॉइस क्लेम करके बढ़िया बचत कर सकते हैं।

क्या iPhone 17 की तुलना में iPhone Air खरीदना सही?

आपको बता दें कि सितंबर 2025 में रिलीज हुआ स्टैंडर्ड आईफोन 17 के 256GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत करीब 82,900 रुपये से शुरू होती है। इस फोन में A19 चिप और डुअल 48MP कैमरा मिलते हैं। जबकि 94,990 रुपये की डिस्काउंटेड कीमत पर आईफोन एयर एक यूनिक विकल्प हो सकता है जो बेहद स्लिम बॉडी के साथ आता है।

AI वीडियो से कमाए 38 करोड़! भारत के Bandar Apna Dost यूट्यूब चैनल ने दुनियाभर में मचाई हलचल, ग्लोबल AI वीडियो चार्ट में नंबर 1

iPhone Air एक अल्ट्रा-स्लिम फोन है जिसकी मोटाई 5.6mm है। इस लाइटवेट फोन का वज़न 165 ग्राम है। डिवाइस में 6.5 इंच Super Retina XDR OLED डिस्प्ले है जो 120 हर्ट्ज़ ProMotion टेक्नोलॉजी ऑफर करती है। जबकि आईफोन 17 में 6.3 इंच स्क्रीन है जो 129 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आती है। आईफोन एयर में दिया गया A19 Pro चिपसेट, आईफोन 17 में मिलने वाले स्टैंडर्ड A19 की तुलना में ज्यादा फास्ट है।

iPhone Air Features

आईफोन एयर 256GB स्काई ब्लू वेरियंट में 6.5 इंच ऑल-स्क्रीन OLED Super Retina XDR डिस्प्लेदी गई है जो 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। स्क्रीन ProMotion टेक्नोलॉजी, एंट्री-रिफ्लेक्टिव कोटिंग और फिंगरप्रिंट-रेजिस्टेंट ओलियोफोबिक कोटिंग के साथ आती है। इस स्लिम आईफोन में A19 Pro चिप दिया गया है। डिवाइस में 48MP Fusion प्राइमरी कैमरा है। इसके अलावा 24MP टेलिफोटो लेंस भी है।

इस आईफोन में 18MP Center Stage फ्रंट कैमरा दिया गया है। बिल्ट-इन लीथियम-आयन बैटरी से 27 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक मिलता है। और फोन 30 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है। फोन iOS 26 के साथ आता है। इसमें Action Button, Immersive Pro Display जैसे फीचर्स हैं। फोन स्काई ब्लू, स्पेस ब्लैक, क्लाउड व्हाइट और लाइट गोल्ड जैसे कलर में आता है। डिवाइस की स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।