देशभर में फेस्टिव सीजन की धूम चल रही है। जिसके चलते लोग खूब खरीददारी कर रहे हैं और बाजारों में काफी भीड़ देखी जा रही है। ई-कॉमर्स कंपनियां भी इस दौरान विभिन्न ऑफर लाकर अपने प्रोडक्ट पर खूब छूट दे रही हैं। फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल का रविवार को अंतिम दिन है, वहीं अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल और पेटीएम मॉल की महा कैशबैक सेल भी अपने अंतिम पड़ाव में आ चुके हैं। ऐसे में यदि आप स्मार्टफोन लेने की योजना बना रहे हैं तो फिर ये अच्छा मौका है। बता दें कि खासकर मोबाइल फोन्स पर ई-कॉमर्स कंपनियों की इन सेल में काफी अच्छा डिस्काउंट मिल रहा है।
पेटीएम मॉल की महा कैशबैक सेल में तो एप्पल आईफोन के मॉडल iPhone 8 पर तो 22,610 रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है। 64जीवी वाले इस फोन की कीमत 67,940 रुपए है और पेटीएम मॉल की सेल में यही फोन सिर्फ 58,830 रुपए का मिल रहा है। इसके अलावा ग्राहक इस फोन पर 13,500 रुपए का अतिरिक्त कैशबैक भी मिल रहा है, जिसके बाद इस फोन की कीमत सिर्फ 45,330 रह जाती है। गौरतलब है कि आईफोन के 256जीबी वाले मॉडल पर यही ऑफर भी दिया जा रहा है। फ्लिपकार्ट की सेल की बात करें तो 64जीबी iPhone8 वहां पर 53,999 रुपए में मिल रहा है। साथ ही 13,941 रुपए का अतिरिक्त डिस्काउंट भी आपको मिलेगा। इतना ही नहीं HDFC बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड से खरीददारी करने पर 10% अतिरिक्त छूट भी पायी जा सकती है।
वहीं अमेजन की बात करें तो यहां पर iPhone8 की कीमत 53,999 दी गई है। इसके अलावा एसबीआई बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड से खरीददारी पर 10% का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। iPhone8 की बात करें तो इस फोन में यूजर्स को LCD डिस्पले 4.7 इंच स्क्रीन के साथ मिल रहा है। इस फोन में 12 मेगापिक्सल बैक कैमरा और 7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन में नैनो सिम का इस्तेमाल होगा और साथ ही फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा भी यूजर्स को मिलेगी।