iPhone 18 Pro Leak: ऐप्पल हर साल सितंबर में अपनी फ्लैगशिप सीरीज लॉन्च करती है। अब नई iPhone 18 Pro को सितंबर 2026 में पेस किए जाने की उम्मीद है। आने वाले आईफोन्स से जुड़ी जानकारी अब ऑनलाइन लीक होनी शुरू हो गई है। नई लीक के मुताबिक, आईफोन 18 सीरीज की डिजाइन में बदलाव किया जाएगा। Pro वर्जन में बड़ा कैमरा अपग्रेड और नया चिपसेट मिलने की उम्मीद है। जानें नेक्स्ट-जेन iPhone 18 Pro के बारे में अब तक क्या-कुछ चला है पता…
iPhone 18 Pro में मिलेगी अपग्रेडेड परफॉर्मेंस
iPhone 18 Pro में बेहतर परफॉर्मेंस मिलने की उम्मीद है। आने वाले मॉडल्स में A20 Series चिप मिल सकती है जिसे लेककर खबरे हैं कि इसे कटिंग-एज 2-नैनौमीटर प्रोसेस पर मैन्युफैक्चर किया गया है। नेक्स्ट-जेन चिप के साथ स्पीड और पावर एफिशिएंसी में ज्यादा बूस्ट मिलने की उम्मीद है। आने वाल ऐप्पल आईफोन प्रो वेरियंट में ज्यादा एफिशिएंट C2 मॉडम दिया जा सकता है जिससे नेटवर्क कनेक्टिविटी और बैटरी स्टेमिनी बेहतर होने की खबरें हैं।
‘भविष्य में खत्म हो जाएगी गरीबी, पैसे बचाने की नहीं पड़ेगी जरूरत’…एलन मस्क की बड़ी भविष्यवाणी
बेहतर फोटोग्राफी ऑफर करेगा iPhone 18
iPhone 17 सीरीज के कैमरा अपग्रेड में ऐप्पल ने काफी बड़ा बदलाव किया है। अगले साल आने वाले iPhone 18 Pro में भी बड़े अपग्रेड की उम्मीद है। प्रो मॉडल्स में वेरिएबल अपर्चर टेक्नोलॉजी मिलती है। स्टैंडर्ड iPhone 18 में मौजूदा iPhone 17 वाला कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। आने वाले फोन में 48MP प्राइमरी और 48MP अल्ट्रावाइड कैमरा दिया जा सकता है और दोनों से बेहतर इमेज प्रोसेसिंग मिलेगी। आने वाले आईफोन 18 प्रो के कैमरा ऐप में भी बड़े अपग्रेड हो सकते हैं।
गूगल ने लॉन्च किया अब का सबसे तेज AI मॉडल, कम लागत और हाई परफॉर्मेंस के साथ सुपर फास्ट रीजनिंग
iPhone 18 में मिलेगी नई डिस्प्ले डिजाइन
2017 से ऐप्पल आईफोन्स में FaceID फीचर दिया जाता हा है। पहले डिस्प्ले नॉच, फिर Dynamic Island और अब पिल-शेप कटआउट में यह फीचर मिलता है। iPhone 18 Series के साथ उम्मीद है कि ऐप्पल Dynamic Island के साइज़ में कमी करेगी और Face ID को डिस्प्ले के नीचे लगाएगी। डिस्प्ले पर केवल कैमरे को कटआउट के रूप में दिखाने से iPhone का फोरहेड (नॉच वाला हिस्सा) UI एलिमेंट्स के लिए ज़्यादा जगह खाली कर सकता है जिससे व्यूइंग एक्सपीरियंस ज्यादा बेहतर होगा।
iPhone 18 कब हो सकता है लॉन्च
आईफोन 18 सीरीज को iPhone 17 Series की तुलना में अलग डिजाइन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। लीक में पता चला है कि ऐप्पल, सितंबर 2026 में iPhone 18 Pro, iPhons 18 Pro Max और iPhone Air 2 से पर्दा उठाएगी। मार्च 2027 में ऐप्पल दो किफायती मॉडल iPhone 18 और iPhone 18e लॉन्च कर सकती है ताकि नए वित्तीय वर्ष में बिक्री में तेजी आ सके।
