iPhone 17e Launch: क्या ऐप्पल आईफोन 17 सीरीज के महंगे दाम के चलते आप उन्हें खरीद नहीं पा रहे हैं? कोई बात नहीं, अब आपके लिए जल्द ही एक गुड न्यूज आ सकती है। जी हां, रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2026 की शुरुआत में iPhone 17 Series का पांचवा वेरियंट रिलीज किया जा सकता है। यह वेरियंट स्टैंडर्ड iPhone 17 से काफी सस्ता हो सकता है। इस मॉडल को iPhone 17e (economy Version) नाम दिया जा सकता है। उम्मीद है कि यह iPhone 16e जैसा होगा और इसकी कीमत कम रखी जाएगी।

आइकॉनिक iPhone SE Series के अपग्रेड वेरियंट के तौर पर आए iPhone 16e को कुछ महीनों पहले लॉन्च किया गया था। और अब iPhone 17e की बारी है। इंडस्ट्री इनसाइडर्स का मानना है कि iPhone 17 Series के इस मॉडल में A19 चिप का लो-एंड वर्जन मिल सकता है। जबकि अपग्रेड के तहत इसमें एक दमदार कैमरा दिया जा सकता है। जबकि इसमें बाकी स्पेसिफिकेशन्स iPhone 16e जैसे ही होंगे ताकि डिवाइस की कीमत को कम रखा जा सके।

गौर करने वाली बात है कि अभी Apple iPhone 16e के 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 47,990 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है।

WhatsApp Photo Scam: एक फोटो खोलते ही उड़ सकते हैं बैंक अकाउंट से पैसे, ठगी के इस तरीके से बचकर रहें

iPhone 17e: क्या है नई जानकारी?

आईफोन 17e को ऐप्पल की मौजूदा आईफोन सीरीज में लाए जाने की उम्मीद है ताकि ग्राहकों को किफायती विकल्प मिल सके। इसके लिए ऐप्पल मौजूदा मोल्डस और मशीनरी का इस्तेमाल कर मैन्युफैक्चरिंग करेगी ताकि कॉस्ट को सीमित रखा जा सके। इसके अलावा कंपोनेंट्स को भी रीयूज करने की उम्मीद है।

iPhone 17e की संभावित लॉन्च डेट

अलग-अलग रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि iPhone 17e को 2026 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। iPhone 16e की तरह ही कंपनी इस नए हैंडसेट को फरवरी और मार्च 2026 के बीच लॉन्च कर सकती है। इस लॉन्च के साथ यह भी कन्फर्म हो जाएगा कि ऐप्पल बजट-सेंट्रिक आईफोन को लेकर प्रतिबद्ध है और कंपनी पहली बार आईफोन खरीदने वाले ग्राहकों ध्यान में रखते हुए एंट्री-लेवल मॉडल को हर साल रिफ्रेश करना चाहती है।

iPhone 17e के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

iPhone 16e में ऐप्पल OLED डिस्प्ले दे सकती है जिस पर Face ID सेंसर के लिए एक चौंड़ा नॉच कटआउट दिया जाएगा। खबरों के मुताबिक, आईफोन 17ई स्मार्टफोन में 6.1 इंच की कॉम्पैक्ट OLED डिस्प्ले होगी जो 60 हर्ट्ज़ का स्टैंडर्ड रिफ्रेश रेट ऑफर करेगी।

iPhone 16e की तरह iPhone 17e के A19 चिप में GPU कोर की संख्या को एक कम कर सकता है, जिससे ग्राफिकल परफॉर्मेंस की सीमा तकनीकी रूप से घटकर 4-कोर GPU तक रह जाएगी। हालांकि, A19 चिप का सामान्य परफॉर्मेंस अपग्रेड A18 चिप की तुलना में प्रोसेसिंग स्पीड और AI एप्लिकेशन में एक बड़ी बढ़त दर्ज करेगा। ऐप्पल के इस वेरियंट में 8GB स्टैंडर्ड रैम क विकल्प मिल सकता है।

जहां तक ​​बाकी स्पेक्स और फीचर्स का सवाल है तो iPhone 17e में सिंगल 48MP रियर कैमरा, पुराना 12MP फ्रंट कैमरा जिया जा सकता है। डिवाइस में iPhone 14 जैसा बॉक्सी एस्थेटिक्स और ब्लैक व व्हाइट कलर कॉम्बो दिया जा सकता है।