iPhone 17e launch: ऐप्पल अपनी iPhone 17 Series में एक नया बजट फ्रेंडली लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। iPhone 17e को जल्द लॉन्च किया जा सकता है। आने वाला ऐप्पल आईफोन कंपनी के iPhone 16e का अपग्रेडेड वर्जन होगा। नए किफायती हैंडसेट के साथ कंपनी का टारगेट वे यूजर्स हैं जो कम कीमत पर आईफोन एक्सपीरियंस चाहते हैं। भारत में लगातार बढ़ती मांग को देखते हुए ऐप्पल के लिए iPhone 17e एक महत्वपूर्ण प्रोडक्ट हो सकता है।
iPhone 17e कब लॉन्च हो सकता है?
हालांकि ऐप्पल ने अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी शेयर नहीं की है। लेकिन रिपोर्ट्स से पता चलता है कि आने वाले आईफोन 17e का मास प्रोडक्शन शुरू हो चुका है। इसका मतलब है कि लॉन्च अब बहुत ज्यादा दूर नहीं है। अगर ऐप्पल के पिछले पैटर्न को देखें तो अपकमिंग iPhone 17e को फरवरी या मार्च 2026 में लॉन्च किया जा सकता है।
परफॉर्मेंस और डिस्प्ले अपग्रेड
iPhone 17e की एक और सबसे बड़ी खासियत इसमें मिलने वाला A19 प्रोसेसर हो सकता है। बता दं कि आईफोन 17 सीरीज में भी यही चिपसेट दिया गया है। अगर ऐसा होता है तो लॉन्ग-टर्म सॉफ्टवेयर सपोर्ट के साथ यूजर्स को आने वाले इस अफॉर्डेबल आईफोन के साथ सोशल मीडिया, स्ट्रीमिंग और गेमिंग एक्सपीरियंस बेहतर मिलेगा।
आने वाले फोन में 6.1 इंच OLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। नए फोन में पुरानी LCD स्क्रीन के मुकाबले में बेहतर कलर्स और ब्राइटनेस मिल सकती है। एक और बड़ा बदलाव हगा कि पुरानी नॉच डिजाइन की जगह हैंडसेट में Dynamic Island फीचर हो सकती है। इन फीचर्स के साथ आने वाला फोन ज्यादा मॉडर्न हगा और ऐप्पल के प्रीमियम मॉडल्स जैसा अहसास देगा।
घर-फैक्ट्री से लेकर दफ्तर तक, हर जगह होंगे रोबोट ही रोबोट… एलन मस्क ने किया AI पर बड़ा दावा
कैमरा और चार्जिंग फीचर्स में बदलाव
कैमरे की बात करें तो iPhone 17e स्मार्टफोन में पिछले मॉडल की तरह ही 48MP रियर कैमरा हो सकता है। हालांकि, ऐप्पल इस बार फ्रंट कैमरे में सुधार कर सकती है और हो सकता है कि नए डिवाइस में 18MP कैमरा दिया जाए। इस कैमरे के साथ ज्यादा स्प्ष्ट सेल्फी और बेहतर वीडियो कॉल क्वॉलिटी मिलेगी।
ऐसी भी खबरें हैं कि ऐप्पल आखिरकार ‘e’ Series में MagSafe चार्जिंग मिल सकती है। अगर ऐसा होता है तो यूजर्स हायर-एंड आईफोन्स की तरह मैग्नेटिक चार्जर और एक्सेसरीज इस्तेमाल कर पाएंगे।
भारत में क्या हो सकती है iPhone 17e की कीमत?
आईफोन 17e को भारत में पिछले iPhone 16e जितनी कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। बता दें कि भारत में आईफोन 16e को 59,900 रुपये के आसपास दाम पर लॉन्च किया गया था और ऐप्पल नए फोन को भी इसी दाम पर पेश कर सकती है।
