iPhone 17 vs iPhone 17 Air: ऐप्पल सितंबर 2025 में अपनी नई iPhone 17 Series लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। आने वाली ऐप्पल सीरीज में इस बार iPhone 17 Air नाम से एक नया स्लीक और अल्ट्रा-लाइट मॉडल पेश किया जा सकता है। हालांकि, इस सीरीज में आने वाले प्रीमयम iPhone 17 और iPhone 17 Pro Max पर सभी का ध्यान रहने की उम्मीद है लेकिन चर्चित Air वेरियंट भी नए इनोवेशन के साथ सुर्खियों में बना हुआ है।

इंडस्ट्री से जुडे़ सूत्रों के मुताबिक, ऐप्पल इस साल 4 नए मॉडल्स पेश करेगी। इनमें स्टैंडर्ड iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और एक नया, स्लिम स्मार्टफोन iPhone 17 Air होगा। खासतौर पर स्लिम, ज्यादा कॉम्पैक्ट फोन चाहने वाले यूजर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किए गए iPhone 17 Air मे नई डिजाइन मिलने की उम्मीद है। वहीं स्टैंडर्ड iPhone 17 को रीडिजाइन किए गए बैक कवर, कर्व्ड फ्रेम के साथ लॉन्च किया जाएगा ताकि बेहतर और सुविधाजनक ग्रिप मिल सके।

मिडिल क्लास को मिली टैक्स से बड़ी राहत, इस देश में टू-इनकम फैमिली को होगी हर साल 50000 से ज्यादा की बचत

iPhone 17 Camera Features

आईफोन 17 के बेस मॉडल में अपग्रेडेड 24MP फ्रंट कैमरा होने की खबरें हैं, जिससे बेहतर क्वॉलिटी की शार्प सेल्फी और वीडियो कॉल होने की उम्मीद है। हैंडसेट में रियर पर iPhone 16 जैसे डुअल-लेंस सेटअप मिल सकता है। यानी डिवाइस को 48MP प्राइमरी और 12MP अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ उपलब्ध कराया जाएगा।

ITR Filing 2025: कन्फ्यूजन दूर करें! रिटर्न भरने के पहले समझें नई और पुरानी टैक्स रिजीम

iPhone 17 Air Camera Details

स्लिम बॉडी को मेंटेन रखने के लिए आईफोन 17 एयर में सिंगल 48MP ‘Fusion’ रियर कैमरा मिलने की उम्मीद है। टेलिफोटो लेंस के बिना बेहतर फोटोग्राफी के लिए प्राइमरी कैमरे को ऑप्टिमाइज़ किया जाएगा। फोन में मिलने वाला मिनिमलिस्ट कैमरा लेआउट को फोन की स्ट्रीमलाइन डिजाइन के हिसाब से डिजाइन किया गया है।

iPhone 17 Series Launch Timeline

ऐप्पल द्वारा आईफोन 17 सीरीज के चारों नए स्मार्टफोन्स को सितंबर में होने वाले कीनोट में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। अभी तक क्यूपर्टिनो की इस कंपनी ने फोन की लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है, लेकिन पिछले कई सालों से टेक दिग्गज इसी महीने अपने ट्रेडिशनल iPhones को लॉन्च करती रही है।

भारत, यूएस और दुबई में iPhone 17 Series की अनुमानित कीमत

अपकमिंग iPhone 17 Series की कीमत में मौजूदा ट्रेड पॉलिसी के हिसाब से फर्क हो सकता है। हालांकि, Apple ने स्मार्टफोन और लैपटॉप जैसे टेक प्रोडक्ट्स को छूट के कारण कुछ टैरिफ से परहेज किया है, भविष्य में होने वाले रेगुलेटरी बदलाव अभी भी लागत को प्रभावित कर सकते हैं।

भारत में iPhone 17 की कीमत 89,900 रुपये से शुरू होने की उम्मीद है। वहीं iPhone 17 Pro Max को 1,64,900 रुपये की कीमत पर उपलब्ध कराया जा सकता है। अमेरिका में इस आईफोन रो 899 डॉलर की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। वहीं दुबई में बेस वेरियंट की कीमत 3,799 AED से शुरू हो सकती है।