iPhone 17 Series Launch Date: अगर आप आईफोन खरीदने का सोच रहे हैं और इसके लिए आईफोन की 17 सीरीज का इंतजार कर रहे हैं तो यह खबर आपके काफी काम की हो सकती है। बता दें कि रिपोर्ट्स के अनुसार, आईफोन 17 सीरीज सितंबर की शुरुआत में लॉन्च हो सकती है। हालांकि, आने वाली आईफोन 17 सीरीज की आधिकारिक लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है।

ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन और फोर्ब्स से आ रही कई लीक रिपोर्ट ने संकेत दिया है कि Apple जल्द ही इसकी घोषणा कर सकता है। मोस्ट अवेटेड iPhone 17 सीरीज का लॉन्च 9 सितंबर को होने की उम्मीद है। इस इवेंट में पतले और पतले iPhone 17 Air के लॉन्च होने की संभावना है, जो iPhone 16 Plus की जगह लेगा। बाकी मॉडल्स के स्पेसिफिकेशन में भी बदलाव किया जा सकता है।

6000mAh बैटरी और 50MP रियर कैमरे वाले सस्ते स्मार्टफोन से उठा पर्दा, कम दाम में पावरफुल फीचर्स

आईफोन 17 सीरीज रिलीज शेड्यूल (iPhone 17 Series Release Schedule)

26 अगस्त 2025

Apple द्वारा अगले Apple इवेंट की घोषणा की उम्मीद है, जिसमें नए iPhone मॉडल पेश किए जाएंगे।

9 सितंबर 2025

आधिकारिक इवेट जिसमें iPhone 17 सीरीज के साथ-साथ नई Apple Watch और कुछ संभावित सरप्राइज भी पेश किए जाएंगे।

12 सितंबर 2025

आईफोन 17 (iPhone 17), आईफोन 17 एयर (iPhone 17 Air) और आईफोन 17 प्रो (iPhone 17 Pro) मॉडल के लिए प्री-ऑर्डर शुरू।

16 सितंबर 2025

iPhone 11 और नए मॉडल के लिए iOS 26 स्टेबल बिल्ड रिलीज।

Vivo G3 5G: 6000mAh बड़ी बैटरी और 256GB तक स्टोरेज वाले वीवो स्मार्टफोन से उठा पर्दा, जानें कीमत

19 सितंबर 2025

आईफोन 17 (iPhone 17), आईफोन 17 एयर (iPhone 17 Air), आईफोन 17 प्रो (iPhone 17 Pro) और आईफोन 17 प्रो मैक्स (iPhone 17 Pro Max) बिक्री के लिए उपलब्ध।

यह प्रोग्राम Apple के ऐतिहासिक रिलीज पैटर्न के विश्लेषण और ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन और फोर्ब्स जैसे स्रोतों से मिली जानकारी पर आधारित है।

9 सितंबर के इवेंट में क्या सिर्फ आईफोन ही लॉन्च होंगे?

हमारी सहयोगी फाइनेंशियल एक्सप्रेस के अनुसार, सितंबर का लॉन्च इवेंट हमेशा की तरह ही सिर्फ नए स्मार्टफोन लाइनअप तक ही सीमित नहीं है। इसके अलावा, एप्पल वॉच सीरीज 11 (Apple Watch Series 11), एप्पल वॉच अल्ट्रा 3 (Apple Watch Ultra 3) और लोकप्रिय एयरपॉड्स प्रो (AirPods Pro) के नए वर्जन जैसे अन्य प्रमुख Apple उत्पादों को भी प्रदर्शित किए जाने की उम्मीद है।