ऐप्पल का बहु-प्रतीक्षित ‘Awe Dropping’ इवेंट को 9 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। इस लॉन्च इवेट से पहले आने वाली आईफोन 17 सीरीज की डिजाइन और स्पेसिफिकेशनस लीक हो गए हैं। लेटेस्ट लीक और पिछले कई हफ्तों से लगातार आ रही रिपोर्ट्स से पता चलता है कि iPhone 17 Series में मौजूदा आईफोन 16 सीरीज की तुलना में बड़े अपग्रेड मिल सकते हैं। इसके अलावा आने वाली iPhone Series में रेगुलर और प्रो वेरियंट के अलावा एक नया iPhone 17 Air मॉडल भी पेश किए जाने की उम्मीद है।

पिछले साल आई iPhone 16 Series की तरह ही इस बार iPhone 17 Series में कई बड़े अपग्रेड होने की उम्मीद है। हो सकता है कि एक साल पुराने iPhone 16 यूजर्स इस्तेमाल कर रहे यूजर्स के लिए नए आईफोन्स में बड़े अपग्रेड ना हों, लेकिन निश्चित तौर पर पुराने आईफोन और ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स क्यूपर्टिनो की कंपनी के नए फोन्स पर स्विच करने के बारे में सोच सकते हैं।

आपको बताते हैं iPhone 17 Series के बारे में लीक्स और खबरों में सामने आई अब तक की हर जानकारी…

iPhone 17 लॉन्च से पहले iPhone 16 पर जबरदस्त छूट! Amazon-Flipkart पर कीमतें 40,000 तक गिरीं

iPhone 17 series: डिजाइन में हो सकते हैं बड़े बदलाव

आईफोन 17 सीरीज की डिजाइन में सबसे बड़ा बदलाव Air वेरियंट हो सकता है। यह मॉडल iPhone 16 Plus की जगह लेगा। लीक से पता चलता है कि आईफोन 16 एयर की बॉडी महज 5.5mm की मोटाई के साथ आएगी और इसमें 6.6 इंच बड़ी OLED डिस्प्ले दी जाएगी। डिजाइन की बात करें तो डिवाइस में Action Button के साथ-साथ Camera Control बटन दिए जा सकते हैं। डिवाइस में रियर पर एक सिंगल कैमरा सेटअप हो सकता है जो अन्य मॉडल्स की तुलना मे Air वेरियंट को सबसे अलग बनाएगा।

कैब के नाम पर कैश लूट? Ola-Uber-Rapido आपसे वसूल रहे एक्स्ट्रा पैसा, समझिए पूरा गणित

वहीं iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max की डिजाइन लगभग एक जैसी हो सकती है। इन डिवाइसेज में ऊपरी हिस्से पर एक नया कैमरा बंपर मिलेगा। मौजूदा आईफोन्स की तुलना में नए वेरियंट को एक बोल्ड नए औरेंज और डार्क ब्लू कलर वेरियंट में लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा, आईफोन के प्रो वेरियंट में टाइटेनियम की जगह ऐल्युमिनियम बॉडी दी जा सकती है ताकि यूनिट का वजन कम रहे।

इसके अलावा, iPhone 17 में स्टैंडर्ड आईफोन 16 जैसी ही डिजाइन मिलेगी।

iPhone 17, iPhone 17 Air, Pro और Pro Max के फीचर्स

आईफोन 17 सीरीज में एक और मुख्य बदलाव हो सकता है इसमें मिलने वाली हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले। स्टैंडर्ड iPhone 17 और iPhone 17 Air में 120 हर्ट्ज़ OLED स्क्रीन मिलेगी जबकि iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max में 1-120 हर्ट्ज़ वेरिएबल रिफ्रेश रेट पैनल मिल सकते हैं।

बात करें प्रोसेसर की तो स्टैंडर्ड iPhone 17 और iPhone 17 में अपग्रेडेड A19 चिपसेट मल सकता है। फोन में मॉडरेट परफॉर्मेंस अपग्रेड किया जा सकता है और 8GB रैम मिल सकती है। iPhone 17 Pro वेरियंट में ज्यादा पावरफुल A19 Pro चिपसेट मिलेगा जो हाई क्लॉक स्पीड के साथ आ सकता है।

सभी चार मॉडल्स को iOS 26 के स्टेबल वर्ज़न के साथ लॉन्च किया जा सकता है जो Apple के अब तक के सबसे बेहतरीन हार्डवेयर पर नए Liquid Glass डिज़ाइन थीम को पेश करेंगे।

जहां तक बैटरी लाइफ का सवाल है, iPhone 17 Air अपने स्लिम प्रोफाइल के लिए एक बड़ा समझौता कर सकता है। इसमें सिर्फ 2900mAh की छोटी बैटरी मिलने की चर्चा है, जिससे पूरे दिन की बैटरी बैकअप को लेकर चिंता बढ़ सकती है। वहीं, रेगुलर और प्रो वेरिएंट्स में थोड़ी बड़ी बैटरी मिलने से बैकअप में सुधार देखने को मिल सकता है।

iPhone 17 Series की कीमत का अनुमान

कंपोनेंट्स की बढ़ती कीमतों और सप्लाई चेन में दबाव को देखते हुए इंडस्ट्री विशेषज्ञों का मानना है कि Apple मैन्युफैक्चरिंग लागत को एडजस्ट करने के लिए iPhone 17 सीरीज़ की कीमतें बढ़ा सकता है।

iPhone 17 का बेस मॉडल अब तक की तुलना में 10,000 रुपये महंगा होकर 89,999 रुपये से शुरू हो सकता है। नया iPhone 17 Air, जो ‘Plus’ वेरिएंट की जगह लेगा। वहीं बेस मॉडल की कीमत 99,999 रुपये हो सकती है। यह इसे Samsung Galaxy S25 Edge का वैल्यू-सेंट्रिक लेकिन प्रीमियम विकल्प बना देगा।

वहीं, iPhone 17 Pro का बेस मॉडल करीब 1,45,000 रुपये में आ सकता है। इसमें 256GB स्टोरेज स्टैंडर्ड के रूप में मिलने की उम्मीद है। दूसरी ओर, iPhone 17 Pro Max का बेस 256GB मॉडल लगभग 1,64,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हो सकता है।