apple iphone 17 pro max price: ऐप्पल, सितंबर 2025 में अपनी iPhone 17 Series लॉन्च कर सकती है। नेक्स्ट-जेन iPhone Series में iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। नई आईफोन 17 सीरीज को स्लिम बॉडी डिजाइन, अपग्रेडेड डिस्प्ले टेक्नोलॉजी और रीडिजाइन किए गए कैमरा सेटअप के साथ उपलब्ध कराया जा सकता है। हालांकि, iPhone 17 Series डिवाइसेज की रिलीज में कई महीने बाकी हैं। लेकिन कई टिप्स्टर्स, इंडस्ट्री एक्सर्ट्स और इनसाइडर्स ने आने वाले मॉडल्स के बारे में काफी सारी जानकारी का खुलासा कर दिया है।
iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max expected launch date
पिछले कई सालों से ऐप्पल अपने प्रोडक्ट्स के लिए लॉन्च टाइमलाइन को फॉलो करती रही है। अगली आईफोन सीरीज को मिड-सितंबर में (दूसरे या तीसरे सप्ताह) लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। ऑफिशियल लॉन्च के बाद आईफोन्स के प्री-ऑडर्स शुरू होने की उम्मीद है। बता दें कि आमतौर पर लॉन्च के एक या दो हफ्ते बाद स्मार्टफोन्स की सेल शुरू हो जाती है।
व्हाट्सऐप पर डाउनलोड करते हैं फोटो तो हो जाएं अलर्ट, नया स्कैम लूट लेगा जिंदगीभर की कमाई, ऐसे बचें
iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max Design
फरवरी में CAD-बेस्ड रेंडर्स में iPhone 17 Series के ऑनलाइन लीक होने का दावा किया गया था। इस सीरीज में iPhone 17 Air, iPhone 17, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max की डिजाइन लीक की बात सामने आई थी। ये रेंडर्स कितनी सही हैं, इस पर अभी अनिश्चितता है। लेकिन इससे पहले आई रिपोर्ट्स की तरह ही इन लीक फोटोज से भी यह पता चला था कि iPhone 17 Air और iPhone 17 Pro में रीडिजाइन किया गया हॉरिज़ॉन्टल कैमरा बंप दिया जा सकता है।
iPhone 17 में मौजूदा iPhone 16 वाला कैमरा लेआउट मिलने की उम्मीद है। वहीं iPhone 17 Air में सिंगल रियर कैमरा दिया जा सकता है। जबकि iPhone 17 Pro और Pro Max मॉडल् में ज्यादा बड़ा हॉरिज़ॉन्टल कैमरा मॉड्यूल दिया जा सकता है जो ट्रिपल लेंस सेटअप के साथ आएगा और लेंस, LiDAR sensor व फ्लैश के बीच ज्यादा स्पेस मिलेगा।
iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max camera
2025 में रिलीज होने वाले सभी आईफोन मॉडल्स में रीडिजाइन किया हुआ 24 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलने की उम्मीद है। मौजूदा iPhone 16 Series में 12 मेगापिक्सल रेजॉलूशन वाला सेल्फी कैमरा दिया गगया है। इस अपग्रेड के साथ ही आने वाली डिवाइसेज में बेहतर इमेज क्लैरिटी और डिटेलिंग से कॉम्प्रोमाइज किए बिना ज्यादा सटीक क्रॉपिंग इनेबल होने की उम्मीद है।
इसके अलावा, ऐप्पल मौजूदा आईफोन्स से अलग, आने वाले नए iPhones में 48 मेगापिक्सल टेलिफोटो लेंस दे सकती है। इस बदलाव के साथ, iPhone 17 Pro वेरियंट 48 मेगापिक्सल रियर कैमरे के साथ आने वाला सीरीज का पहला फोन होगा। बता दें कि फोन मे पिछले मॉडल्स की तरह ही वाइड और अल्ट्रा-वाइड लेंस मिलेंगे।
iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max chipset
आईफोन 17 और आईफोन 17 एयर को Apple के अपकमिंग A19 प्रोसेसर के साथ पेश किया जा सकता है। वहीं प्रो वेरियंट में ज्यादा एडवांस्ड A19 Pro चिपसेट मिलने की उम्मीद है। खबरों से पता चलता है कि नए आईफोन्स में रैम भी बढ़ सकती है। ऐप्पल कम सम कम तीन मॉडल्स को 12GB के साथ पेश कर सकता है।
iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max India pricing
आईफोन 17 सीरीज की कीमत भारत में 79,900 रुपये की शुरू होने की उम्मीद है। हालांकि, बेस और प्रो मॉडल्स की कीमतों में इजाफा हो सकता है। ट्रंप सरकार में नए टैरिफ के चलते हो सकता है नए आईफोन्स की कीमत बढ़ जाएगा। यूएस-चाइना ट्रेड टेंशन के लगातार बढ़ने, भारत में आईफोन मैन्युफैक्चरिंग का ट्रंप द्वारा विरोध करने जैसी परिस्थितियों के चलते फिलहाल कुछ भी तय नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि आईफोन की रिटेल कीमतों पर इसका असर पड़ सकता है।
US में iPhone 17 की कीमत 899 डॉलर से शुरू हो सकती है। वहीं दुबई में बेस वेरियंट की कीमत करीब 3,799AED से शुरू होने की उम्मीद है।