4iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max Launched: ऐप्पल ने मंगलवार को हुए ‘Awe Dropping’ इवेंट में नई आईफोन 17 सीरीज से पर्दा उठा दिया। इस सीरीज में कंपनी ने iPhone 17 Pro और 17 Pro Max स्मार्टफोन्स भी पेश किए हैं। प्रो मॉडल्स आने वाले दिनों में स्टैंडर्ड iPhone 17 और ऑल-न्यू Air मॉडल के साथ उपलब्ध होंगे। उम्मीद के मुताबिक, iPhone 17 Pro मॉडल्स में Apple A19 Pro चिप मिलता है जो कंपनी का टॉप-टियर सिलिकॉन है। दोनों प्रो मॉडल्स iOS 26 पर चलते हैं। कंपनी के सीईओ, टिम कुक ने अपने प्री-रिकॉर्डेड इवेंट के दौरान इन फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स की घोषणा की जिसे Apple की वेबसाइट और इसके YouTube चैनल पर लाइवस्ट्रीम किया गया।आपको बताते हैं नए आईफोन 17 प्रो और आईफोन 17 प्रो मैक्स की कीमत व फीचर्स के बारे में…
iPhone 16 Pro मॉडल्स के अपग्रेड के तौर पर लॉन्च हुए इन डिवाइसों में कई नए फीचर्स और अपग्रेड्स शामिल किए गए हैं। दोनों ही डिवाइस Apple Intelligence सूट के सभी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स को सपोर्ट करेंगे।
Apple iPhone 17 Air: ऐप्पल ने लॉन्च किया अब तक का सबसे पतला आईफोन, जानें दाम व फीचर्स की हर डिटेल
iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max की कीमत व उपलब्धता
iPhone 17 Pro के 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत अमेरिका में $1,099 से शुरू होती है, जबकि iPhone 17 Pro Max की कीमत 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए $1,199 से शुरू होती है।
भारत में iPhone 17 Pro की शुरुआती कीमत 1,34,900 रुपये रखी गई है और iPhone 17 Pro Max की कीमत 1,49,900 रुपये है। ये स्मार्टफोन्स Cosmic Orange, Deep Blue और Silver कलर ऑप्शंस में उपलब्ध होंगे।
iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max Features
iPhone 17 Pro मॉडल्स की प्री-ऑर्डर बुकिंग 12 सितंबर से शुरू होगी और ये स्मार्टफोन्स 19 सितंबर से दुनियाभर में सेल के लिए उपलब्ध होंगे।
iPhone 17 Pro में 6.3-इंच Super Retina XDR डिस्प्ले दी गई है जो 120 हर्ट्ज़ तक ProMotion सपोर्ट करता है। वहीं iPhone 17 Pro Max में इसी स्पेसिफिकेशन वाली 6.9 इंच बड़ी डिस्प्ले दी गई है। iPhone 17 Pro में तीनों रियर कैमरे पहली बार 48 MP के हैं, जिससे अधिक डिटेल्ड इमेजेज और बेहतर ज़ूम रेंज मिलती है। इसके साथ ही, Extended Plateau में एक नया टेलीफोटो कैमरा भी शामिल किया गया है।
दोनों डिवाइस के स्क्रीन पर Ceramic Shield 2 तकनीक दी गई है, जिसमें Apple का नया कोटिंग शामिल है और यह स्क्रीन को 3 गुना ज्यादा स्क्रैच-रेसिस्टेंस प्रदान करता है। साथ ही, इन डिस्प्ले की पीक आउटडोर ब्राइटनेस 3,000 निट्स है, जिससे तेज धूप में भी विज़िबिलिटी बेहतर मिलती है।
iPhone 17 Pro मॉडल्स में नया A19 Pro चिपसेट दिया गया है जिसे कंपनी ने अपनी नई वapor chamber कूलिंग तकनीक के साथ पेश किया है।
Apple का दावा है कि यह अब तक का उनका “सबसे सक्षम iPhone चिप” है, जो पिछले जनरेशंस की तुलना में 40% बेहतर sustained परफॉर्मेंस ऑफर करता है। इसमें 6-कोर CPU और 6-कोर GPU आर्किटेक्चर है जहां हर GPU कोर में neural accelerators शामिल किए गए हैं ताकि AI और ग्राफिक्स-इंटेंसिव टास्क्स को और तेजी से प्रोसेस किया जा सके।