iPhone 17 Pro launch date leaked: ऐप्पल अपनी बहु-प्रतीक्षित iPhone 17 सीरीज को जल्द ही इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। क्यूपर्टिनो की कंपनी iPhone 17 Series में इस बार चार वेरियंट- iPhone 17, स्लीक iPhone 17 Air और iPhone 17 Pro व iPhone 17 Pro Max स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। बता दें कि ऐप्पल ने पिछली बार सितंबर में ही अपने लेटेस्ट आईफोन मॉडल्स से पर्दा उठाया था। अब खबर है कि इस बार ऐप्पल के इन स्मार्टफोन्स में इस बार डिजाइन के लिहाज से बड़ा बदलाव किया जा सकता है। कंपनी फोन्स में रियर पर रेक्टांगुलर कैमरा मॉड्यूल दे सकती है और फ्लैश को रीलोकेट कर सकती है। आने वाली डिवाइसेज में बड़ी डिस्प्ले, बेहतर कैमरा क्लैरिटी और कई अन्य अपग्रेड किए जा सकते हैं।

लेटेस्ट लीक के मुताबिक, ऐप्पल 8 सितंबर को iPhone 17 Pro से पर्दा उठा सकती है। इसी दिन कंपनी iPhone 17 Air, iPhone 17 और iPhone 17 Pro स्मार्टफोन्स लॉन्च करेगी। रिपोर्ट्स से पता चलता है कि डिवाइसेज की बिक्री 19 सितंबर से शुरू हो जाएगी। हालांकि, गौर करने वाली बात है कि ऐप्पल ने फिलहाल इस तरह की किसी जानकारी की पुष्टि नहीं की है।

लाइन में लगने की झंझट खत्म! आधार से लेकर ड्राइविंग लाइसेंस तक, घर बैठे बन जाएंगे ये सभी डॉक्यूमेंट, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

iPhone 17 Pro expected price in India, UAE, USA

आईफोन 17 सीरीज को भारत में 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, रेगुलर और प्रो मॉडल्स की कीमत में इजाफा किया जा सकता है। लागत में इस संभावित वृद्धि को ट्रंप प्रशासन के दौरान लागू किए गए व्यापार शुल्कों के लिए जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते तनाव और आर्थिक तनाव ने चीनी सुविधाओं में विनिर्माण को और अधिक महंगा बना दिया है, जिससे खुदरा मूल्य निर्धारण में वृद्धि हो सकती है। अमेरिका में, बेस iPhone 17 को लगभग $899 में लॉन्च करने का अनुमान है, जबकि संयुक्त अरब अमीरात में, शुरुआती कीमत AED 3,799 के आसपास होने का अनुमान है।

Samsung Galaxy F36 5G: 5000mAh बैटरी, 256GB स्टोरेज वाला नया सैमसंग फोन लॉन्च, जानें कीमत व सारे फीचर्स

iPhone 17 Pro camera

फोटोग्राफी के लिए ऐप्पल iPhone 17 में बड़ा अपग्रेड देखने को मिल सकता है। iPhone 17 में 24MP फ्रंट कैमरा दिए जाने की उम्मीद है। इस अपग्रेड के साथ फोन में सेल्फी और बेहतर वीडियो क्वॉलिटी मिलने की उम्मीद है। स्टैंडर्ड iPhone 17 स्मार्टफोन में रियर पर डुअल-कैमरा सेटअप मिल सकता है। डिवाइस में 48MP प्राइमरी रियर कैमरा हो सकता है। वहीं iPhone 17 pro स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा। डिवाइस में 48MP प्राइमरी कैमरे के साथ अल्ट्रा-वाइड, टेलिफोटो लेंस दिए जाएंगे और 8K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट मिलेगा।

iPhone 17 Pro design

आईफोन 17 प्रो स्मार्टफोन में ट्रिपल-लेंस रियर कैमरा सिस्टम मिलने की उम्मीद है। डिवाइस में नई डिजाइन के साथ रेक्टांगुलर कैमरा मॉड्यूल दिया जा सकता है। इस अपडेटेड मॉड्यूल में दांयी तरफ LED फ्लैश, LiDAR स्कैनर और माइक्रोफोन दिए जाएंगे। बता दें कि iPhone 11 Pro के बाद पहली बार कंपनी अब प्रो मॉडल के कैमरा लेआउट में बड़ा बदलाव करने जा रही है।