iPhone 17 Pro iPhone 17 Pro Max: ऐप्पल आईफोन 17 सीरीज को अगले महीने यानी सितंबर 2025 में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। Bloomberg के Mark Gurman के मुताबिक, नेक्स्ट-जेन iPhone 17 Series के लॉन्च लॉन्च इवेंट का आयोजन 8 से 10 सितंबर के बीच किया जा सकता है। आधिकारिक लॉन्च के बाद, लेटेस्ट आईफोन्स के प्री-ऑर्डर्स 12 सितंबर, शुक्रवार से शुरू होंगे जबकि दुनियाभर के बाजारों में एक हफ्ते बाद यानी 19 सितंबर के आसपास सेल और डिलीवरी शुरू होने की उम्मीद है।
ऐप्पल की आने वाली आईफोन 17 सीरीज में यूजर्स को कई बड़े बदलाव मिलने की उम्मीद है। इस बार Apple iPhone 17 Series में क्यूपर्टिनो-बेस्ड कंपनी बेस iPhone 17, अल्ट्रा-स्लिम iPhone 17 Air, हाई-परफॉर्मेंस iPhone 17 Pro और प्रीमियम फ्लैगशिप मॉडल iPhone 17 Pro Max लॉन्च किए जा सकते हैं। आपको बताते हैं जल्द ही बाजार में लॉन्च होने वाले iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max मॉडल्स की कीमत और फीचर्स के बारे में अब तक सामने आई हर जानकारी के बारे में…
iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max camera
अपकमिंग iPhone 17 Pro Series में फोटोग्राफी डिपार्टमेंट में कई बड़े अपग्रेड होने की उम्मीद है। इनमें एक बड़ा बदलाव है- फोन में मिलने वाला बेहतर टेलिफोटो लेंस जिसमें 8x ऑप्टिकल ज़ूम-इन तक सपोर्ट मिल सकत है। बता दें कि आईफोन 16 प्रो मॉडल्स में 5x तक ज़ूम दिया गया है। गौर करने वाली बात है कि लेंस में वेरिएबल ज़ूम ऑफर किया जा सकता है।
इसके अलावा, ऐप्पल फोटो और वीडियो कैप्चर करने के लिए एक ब्रैंड-न्यू प्रोफेशनल कैमरा ऐप डिजाइन करने पर भी काम कर रही है। इस नए सॉफ्टवेयर के साथ कंपनी, पॉप्युलर थर्ड-पार्टी ऐप्स जैसे Halide, Kino और Filmic Pro को टक्कर दे सकती है। हालांकि, अभी यह निश्चित नहीं है कि यह एडवांस्ड ऐप सिर्फ iPhone 17 Pro मॉडल्स के लिए ही एक्सक्लूसिव होगा या नहीं।
अब पूरे साल बिना टोल चुकाए करें सफर! ₹3000 में FASTag Annual Pass ऐसे करें एक्टिवेट
इसके अलावा, डिवाइस के ऊपरी किनारे पर कंपनी एक नया कैमरा कंट्रोल बटन दे सकती है। इस बटनके साथ फोन में कैमरा फंक्शन और सेटिंग्स का इंस्टेंट एक्सेस मिलेगा। बता दें कि iPhone 16 Series में नीचे की तरफ कैमरा कंट्रोल (Camera Control) बटन दिया गया है।
iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max design
आईफोन 17 प्रो और आईफोन 17 प्रो मैक्स स्मार्टफोन में रियर पर बड़ा बदलाव किया जा सकता है। इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स जैसे Ming-Chi Kuo और Sonny Dickson ने ऐसा अनुमान लगाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Apple ऐल्युमिनियम और ग्लास के कॉम्बिनेशन वाला एक नया बैक पैनल पेश कर सकती है। यानी iPhone 16 Pro Series में दिए गए ऑल-टाइटेनियम बिल्ड में बदलाव होगा।
मटीरियल में इस चेंज को लेकर माना जा रहा है कि कंपनी कुछ चुनिंदा एरिया में ड्यूरेबिलिटी बढ़ाने पर फोकस कर रही है जबकि वायरलेस चार्जिंग फंक्शनालिटी पर भी फोकस किया जा रहा है। मटीरियल ओवरहॉल के मुताबिक, लीक से संकेत मिलते हैं कि फोन में एक नई डिजाइन वाला कैमरा मॉड्यूल मिलेगा जो बड़ा और घुमावदार किनारों के साथ शेप में रेक्टांगुलर होगा, कुछ-कुछ Google Pixel डिवाइसेज में मिलने वाले कैमरा लेआउट की तरह।
iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max chipset
आईफोन 17 सीरीज के चिपसेट के बारे में ऑनलाइन काफी अटकलें लगाई जा रही हैं लेकिन लगभग सभी रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि iPhone 17 और iPhone 17 Pro Max को ऐप्पल के अपकमिंग A19 Pro चिपसेट के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
हाल ही में MacRumors ने रिपोर्ट में ‘Fixed Focus Digital’ वीबो अकाउंट के हवाले से दावा किया था कि iPhone 17 Air में भी A19 Pro प्रोसेसर दिया जा सकता है। हालांकि, लीक के मुताबिक, Air मॉडल में 5-Core GPU दिया जा सकता है जबकि Pro और Pro Max वेरियंट में ज्यादा पावरफुल 6-core GPU मिलेगा। इस एन्हेंस्ड ग्राफिक्स इंजन के साथ फोन की विजुअल परफॉर्मेंस और वीडियो प्रोसेसिंग में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
रिपोर्ट्स से पता चलता है कि iPhone 17 Pro Max को सितंबर में 1,64,990 रुपये की ऊंची कीमत पर लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि पिछले साल लॉन्च हुए iPhone 16 Pro Max की तुलना में यह दाम कहीं ज्यादा है। अगर यह रिपोर्ट सही है तो इसका मतलब है कि ऐप्पल ग्राहकों को इस बार प्रीमियम वेरियंट के लिए ज्यादा दाम चुकाना होगा।
कीमतों वृद्धि को कुछ इंटरनेशनल बाजारों में धीमी मांग और अमेरिकी टैरिफ की चल रही अनिश्चितता को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है, हालांकि इन आंकड़ों को वेरिफाई नहीं किया गया है। Apple के घरेलू उत्पादन पर बढ़ते जोर और भारत से बढ़ते निर्यात कारोबार का प्रभाव कम हो सकता है। निश्चित होने से पहले हमें आधिकारिक बयान का इंतजार करना होगा, लेकिन संभावना है कि ये प्रयास भारतीय उपभोक्ताओं के लिए फाइनल कीमत कम करने में मदद कर सकते हैं।