ऐप्पल का प्रीमियम iPhone 17 Pro उन लोगों के बीच खासा लोकप्रिय हो रहा है जिनका बजट थोड़ा ज्यादा है। इस साल नई डिजाइन के साथ आया iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max अपने बोल्ड कलर ऑप्शन्स और नए कैमरा सिस्टम के चलते काफी चर्चा में है। हालांकि, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर अभी इस नए आईफोन को बड़ी छूट के साथ उपलब्ध नहीं कराया गया है। लेकिन कुछ बैंक इस साल ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए iPhone 17 Pro को बेहतरीन डिस्काउंट के साथ ऑफर कर रहे हैं।
भले ही दिवाली की खरीदारी का दौर अब खत्म हो गया हो लेकिन विजय सेल्स (Vijay Sales) पर पार्टनर बैंकों की ओर से अब 10,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। हालांकि ये ऑफर कुछ महीने पहले iPhone 16 Pro Max पर मिली भारी छूट जितने बड़े नहीं हैं, फिर भी कीमत में यह कमी कई ग्राहकों को इन प्रीमियम फोनों पर खर्च करने के लिए लुभा सकती है।
विजय सेल्स पर सस्ते में मिल रहा लेटेस्ट आईफोन: iPhone 17 Pro discount on Vijay Sales
आईफोन 17 प्रो के 256 जीबी स्टोरेज वाले बेस वेरियंट की कीमत 1,34,900 रुपये से शुरू होती है। यह फोन डीप ब्लू, कॉस्मिक औरेंज और सिल्वर कलर में मिलता है। डिवाइस को कई बैंकों के क्रेडिट कार्ड के साथ छूट पर लिया जा सकता है।
- -ICICI Bank क्रेडिट कार्ड नॉन-ईएमआई ट्राजैक्शन पर 5000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।
– SBI Bank ग्राहक अपने क्रेडिट के जरिए नो-कॉस्ट EMI ट्राजैक्शन का विकल्प चुनने पर फ्लैट 4000 रुपये डिस्काउंट पा सकते हैं।
– IDFC FIRST Bank क्रेडिट कार्ड EMI के जरिए आईफोन 17 प्रो खरीदने पर 5 प्रतिशत (10,000 रुपये तक) छूट मिल जाएगी।
अगर आपके पास संबंधित बैंक कार्ड्स हैं तो आप iPhone 17 Pro (256GB बेस वेरिएंट) को अब 1,24,990 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा, अगर आप एक्सचेंज ऑफर का विकल्प चुनते हैं या फिर अपना पुराना फोन किसी थर्ड-पार्टी रीसेलर (जैसे Cashify) के ज़रिए बेचते हैं तो आप अपने कुल खर्च को और भी कम कर सकते हैं।
पुराने iPhone मॉडलों पर भी छूट
अगर बैंक डिस्काउंट के बाद भी iPhone 17 Pro आपके बजट से बाहर है तो आप पुराने iPhone मॉडल्स को किफायती कीमतों पर खरीदने पर विचार कर सकते हैं।
iPhone 15 (128GB) पर अब 28% की बड़ी छूट मिल रही है। इसका MRP 69,900 रुपये है लेकिन अब इसे केवल 49,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
वहीं iPhone 16 अब Flipkart पर मात्र 69,999 रुपये में उपलब्ध है। जो यूज़र्स Pro मॉडल के फीचर्स चाहते हैं, उनके लिए iPhone 16 Pro Vijay Sales पर 1.05 रुपये लाख में मिल रहा है।