iPhone 17 Pro: अगर आप आईफोन 17 प्रो खरीदने की सोच रहे हैं तो बढ़िया मौका है। ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेज़न पर इस आईफोन को डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर के साथ लिस्ट किया गया है। लेकिन एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत अमेज़न से इस फोन को पुराने डिवाइस के बदले खरीदने पर 85,500 रुपये तक में लिया जा सकता है। बता दें कि एक्सचेंज वैल्यू डिवाइस की कंडीशन पर निर्भर करती है। बैंक व एक्सचेंज ऑफर के साथ आईफोन 17 प्रो को 85,500 रुपये की कीमत पर लिया जा सकता है।
iPhone 17 Pro Offer
ऐप्पल के लेटेस्ट iPhone 17 Pro 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 1,34,900 रुपये की कीमत पर उपलब्ध कराया गया है। आईफोन 17 प्रो स्मार्टफोन को पुराने फोन के बदले लेने पर 49,500 रुपये तक की छूट मिल जाएगी। एक्सचेंज वैल्यू डिवाइस मॉडल, कंडीशन, डिलीवरी पिनकोड पर निर्भर करती है। इसके अलावा चुनिंदा बैंक कार्ड के साथ हैंडसेट को 4000 रुपये तक की छूट भी पाई जा सकती है।
नए Aadhaar ऐप से झटपट करें घर के नौकर, मेड, ड्राइवर और गार्ड की वेरिफिकेशन, फर्जीवाड़े पर लगेगी लगाम
iPhone 17 Pro डिस्प्ले
आईफोन 17 प्रो स्मार्टफोन में 6.3 इंच Super Retina XDR OLED डिस्प्ले दी गई है जो HDR 10 सपोर्ट करती है। इसके अलावा, डिवाइस आउटडोर इस्तेमाल के लिए पीक ब्राइटनेस की 3000 निट्स सपोर्ट करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। उंगलियों के निशान पड़ने से रोकने के लिए स्क्रीन पर oleophobic कोटिंग मिलती है। स्मार्टफोन का कॉम्पैक्ट साइज़ बढ़िया है।
Instagram Reels का मजा अब टीवी पर, YouTube को टक्कर देने के लिए Meta ने लॉन्च किया नया ऐप
iPhone 17 Pro प्रोसेसर
आईफोन 17 प्रो में A19 Pro Bionic चिपसेट दिया गया है जो TSMC के 3nm फैब्रिकेशन प्रोसेस पर बेस्ड है। स्मार्टफोन में 8GB रैम का विकल्प मिलता है। डिवाइस की स्टोरेज को 256GB व 512GB इनबिल्ट स्टोरेज के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
iPhone 17 Pro series में तीन सेंसर मिलते हैं। स्मार्टफोन में 48MP प्राइमरी रियर कैमरा और 48MP अल्ट्रावाइड सेंसर और 48MP टेलिफोटो सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। अल्ट्रावाइड सेंसर 8x ऑप्टिकल ज़ूम सपोर्ट करता है। इस आईफोन में 18MP फ्रंट कैमरा मौजूद है।
Google ने लॉन्च किया नया Gemini 3 Flash मॉडल
गूगल ने अपने AI मॉडल फैमिली में एक नया वर्जन Gemini 3 Flash लॉन्च कर दिया है। इस मॉडल को बेहतर रीजनिंग और मल्टीमॉडल फीचर्स के साथ तैयार किया गया है। इसके साथ ही इसमें लेटेंसी और लागत को काफी हद तक कम किया गया है। पढ़ें पूरी खबर
