रिपब्लिक डे से पहले ऑनलाइन-ऑफलाइन प्लेटफॉर्म पर जमकर ग्राहकों को खूब डिस्काउंट ऑफर दिए जा रहे हैं। Croma ने भी स्पेशल सेल में कई ब्रैंडेड लैपटॉप, स्मार्टफोन्स, टीवी, फ्रिज औ वॉशिंग मशीन पर छूट देने का ऐलान किया है। क्रोमा की रिपब्लिक डे सेल 26 जनवरी तक चलेगी। देशभर के सभी क्रोमा स्टोर से आप iPhone 17, Samsung Galaxy S25 समेत कई सारे फोन्स को डिस्काउंट पर ले सकते हैं। इस सेल में आप ऐप्पल आईफोन 17 को 47,990 रुपये तक की प्रभावी कीमत पर खरीद सकते हैं। बता दें कि इस आईफोन को 82,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध कराया गया था।
Apple iPhones पर बंपर छूट
ऐप्पल आईफोन्स पर मिल रहा डिस्काउंट इस सेल की सबसे अहम खासियत है। जैसा कि हमने बताया कि 82,900 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुए आईफोन 17 को सेल में 47,990 रुपये की प्रभावी कीमत पर खरीदा जा सकता है। इस प्राइस में 23,500 रुपये एक्सचेंज बेनेफिट शामिल हैं।
बड़ा मौका! Amazon Great Republic Day Sale 2026 में बंपर धमाका, MacBook Air M4 पर भारी छूट
iPhone 17 को क्रोमा के बंडर ऑफर के साथ शानदार बचत पर खरीदा जा सकता है। इस ऑफर में 23,500 रुपये तक एक्सचेंज, 2000 रुपये का फ्लैट बैंक कैशबैक और 8000 रुपये अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस शामिल हैं। गौर करने वाली बात है कि एक्सचेंज बेनेफिट आपकी पुरानी डिवाइस की कंडीशन पर निर्भर करता है।
वहीं iPhone 15 को इस सेल में रेगुलर 59,900 रुपये की जगह 31,990 रुपये की प्रभावी कीमत पर उपलब्ध कराया गया है। iPhone 15 भी इस सेल में बहुत कम दाम में उपलब्ध है। इस आईफोन की खरीद पर कंपनी 14,000 रुपये तक एक्सचेंज वैल्यू, 4000 रुपये तक एक्सचेंज बोनस और 1000 रुपये बैंक कैशबैक ऑफर कर रही है। फोन की प्रभावी कीमत 31,990 रुपये हो जाती है।
Flipkart Republic Day SALE: सिर्फ 5499 रुपये में स्मार्ट टीवी, वॉशिंग मशीन पर भी बड़ी बचत
सैमसंग के फोन्स पर भी मिल रही छूट
क्रोमा रिपब्लिक डे सेल में सैमसंग के स्मार्टफोन्स पर भी बंपर छूट दी जा रही है। गैलेक्सी एस25 स्मार्टफोन को गैलेक्सी एस24 के साथ एक्सचेंज में लेने पर 50,499 रुपये के आसपास खरीदा जा सकता है। प्रीमियम Galaxy S25 Ultra को गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा के साथ एक्सचेंज में लेने पर 79,999 रुपये की छूट मिलेगी।
सैमसंग के फोल्डेबल फोन खरीदने के इच्छुक ग्राहक Galaxy Z Fold 7 स्मार्टफोन को फोल्डेबल गैलेक्सी ज़ेड फोल्ड 6 के साथ एक्सचेंज करने पर 1,09,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर खरीद सकते हैं।
लैपटॉप, टीवी और अप्लायंसेज पर भी ऑफर
इस सेल में सिर्फ फोन्स पर ही ऑफर नहीं मिल रहे। Apple MacBook Air M4 को सेल में कैशबैक और एक्सचेंज बेनेफिट्स के साथ 55,911 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। HP OmniBook 5 Windows लैपटॉप को सेल में 48,130 रुपये की कीमत पर उपलब्ध कराया गया है।
टीवी और होम अप्लायंसेज पर भी आकर्षक ऑफर्स दिए जा रहे हैं। 65 इंच स्क्रीन वाले Samsung 65-inch Neo QLED TV को 98,990 रुपये जबकि TCL 55-inch QLED TV को 38,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं सेल में वॉशिंग मशीन की कीमत 31,290 रुपये से शुरू हती है।
