फ्लिपकार्ट रिपब्लिक डे सेल 2026 की शुरुआत 17 जनवरी से होगी। आने वाली सेल में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर कई सारे इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम जैसे लैपटॉप, स्मार्टफोन्स, ब्लूटूथ स्पीकर्स, ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS), रेफ्रिजरेटर्स, वॉशिंग मशीन और टैबलेट को डिस्काउंट के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। फ्लिपकार्ट पर अब इस सेल में मिलने वाले ऑफर्स की जानकारी मिलना शुरू हो गई है। इस सेल से पहले लेटेस्ट iPhone 17 को छूट के साथ उपलब्ध करा दिया गया है।

iPhone 17 पर शानदार छूट

फ्लिपकार्ट रिपब्लिक डे सेल 2026 सेल में अर्ली बर्ड डील्स लाइव हो गई हैं। कंपनी ने खुलासा किया है कि iPhone 17 स्मार्टफोन को छूट के साथ 74,990 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। इस डिस्काउंटेड प्राइस में बैंक ऑफर, एक्सचेंज बोनस और छूट शामिल है। आईफोन 17 को फ्लिपकार्ट से लैवेंडर, मिस्ट ब्लू, सेज ग्रीन, व्हाइट और ब्लैक कलर में खरीदा जा सकता है।

अपने दोस्तों-परिवार को दें सबसे अनोखे तरीके से शुभकामनाएं, इस टॉप-5 AI प्रॉम्प्ट्स से बनाएं शानदार फोटो-मैसेज

फोन के 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट के लॉन्च प्राइस में बड़ी कटौती की गई है। इस मॉडल को भारत में सितंबर 2025 में 82,900 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था। इस हैंडसेट में 6.3 इंच Super Retina XDR OLED डिस्प्ले है जो 120 हर्ट्ज़ तक रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। इसमें अपग्रेडेड Ceramic Shield 2 प्रोटेक्शन मिलती है। जबकि स्क्रीन 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। यह आईफोन IP68 डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग के साथ आता है।

iPhone 17 में ऐप्पल का A19 चिपसेट दिया गया है जिसमें 16-core Neural Engine दिया गया है। क्यूपर्टिनो की टेक कंपनी का दावा है कि आईफोन 16 की तुलना में iPhone 17 से 40 प्रतिशत ज्यादा बेहतर CPU परफॉर्मेंस मिलती है। इस आईफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। डिवाइस में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी और 48 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड सेंसर वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप है। हैंडसेट में 18 मेगापिक्सल Centre Stage सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Flipkart Black और Plus सब्सक्राइबर्स को 17 जनवरी से शुरू होने वाली इस सेल का एक्सेस 24 घंटे पहले मिल जाएगा। सेल में HDFC Bank क्रेडिट कार्ड केजरिए ग्राहक आईफोन 17 पर 10 प्रतिशत की छूट पा सकेंगे।